मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी एक सेल्फी साझा करते हुए 'मंडे माइंडसेट' के बारे में बताया.
रणवीर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की, जिसमें वह एक बोल्ड सीरियस पोज देते नजर आ रहे हैं.
तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मंडे माइंडसेट."
रविवार के दिन सुपरस्टार ने साझा किया था कि उनकी 2018 की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'सिम्बा' ऑस्ट्रेलिया और फिजी में फिर से रिलीज होगी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर को अगली बार फिल्म '83' में देखा जाएगा. जो 1983 में भारत की पहली विश्व कप जीत पर आधारित है. फिल्म में, रणवीर भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे, वहीं दीपिका पादुकोण कपिल की पत्नी के किरदार में दिखाई देंगी.
पढ़ें : अक्षय-अजय-अभिषेक समेत बॉलीवुड सितारे होंगे लाइव, करेंगे बड़ा ऐलान
शादी के बाद दोनों कलाकार पहली बार एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे.
इनपुट-आईएएनएस