मुंबई : बॉलीवुड के रॉकस्टार रणवीर सिंह इन दिनों डायरेक्टर कबीर खान की आने वाली फिल्म '83' की तैयारियों में जुटे हैं. जैसा कि आप जानते हैं कि यह स्पॉर्ट्स ड्रामा 1983 में हुए वर्ल्ड कप पर बेस्ड है, जिसमें वेस्ट इंडीज को हराकर भारत विजेता बना था.
फिल्म में रणवीर पूर्व इंडियन क्रिकेटर कपिल देव के रोल में नजर आएंगे. हाल ही में ऐक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है.
इस फोटो में रणवीर अपनी टीम के साथ पोज देते दिख रहे हैं. '83' में आर बद्री, हार्डी संधू, चिराग पाटिल, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी, ताहिर भसीन, एमी विर्क और साहिल खट्टर जैसे ऐक्टर्स अहम रोल में नजर आएंगे.
बता दें कि फिल्म सिनेमाघरों में 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी. फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा, 'वन इयर टू 83.' हाल ही में रणवीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर को-स्टार्स के साथ धर्मशाला की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिसमें वह फिल्म के लिए ट्रेनिंग लेते दिख रहे थे.