दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फिल्म 83 : रणवीर सिंह ने से शेयर किया जतिन सरना का कैरेक्टर पोस्टर

जीवा को बतौर कृषणामचारी श्रीकांत, ताहिर राज भसीन को बतौर सुनील गावस्कर और साकिब सलीम को बतौर मोहिंदर अमरनाथ इंट्रोड्यूस करने के बाद रणवीर सिंह ने 83 से जतिन सरना का बतौर यशपाल शर्मा कैरेक्टर पोस्टर शेयर किया है.

ETVbharat
रणवीर सिंह ने 83 से शेयर किया जतिन सरना का कैरेक्टर पोस्टर

By

Published : Jan 14, 2020, 11:23 PM IST

मुंबईः रणवीर सिंह ने मंगलवार को अपनी आने वाली फिल्म 83 से एक और कैरेक्टर पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस बार, गली बॉय अभिनेता ने जतिन सरना का बतौर यशपाल शर्मा कैरेक्टर पोस्टर साझा किया.

34 वर्षीय अभिनेता ने इससे पहले जीवा का बतौर कृषणामचारी श्रीकांत, ताहिर राज भसीन को बतौर सुनील गावस्कर और साकिब सलीम को बतौर मोहिंदर अमरनाथ इंट्रोड्यूस किया है.

बैंड बाजा बारात अभिनेता ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर नया कैरेक्टर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'हिम्मतवाला और शानदार.. खतरनाक खेल के खतरनाक योद्धा से परिचय जो किसी भी खेल को बदल सकता है.. पेश है @thejatinsarna बतौर #यशपाल शर्मा #यह है 83. इस बार छतरी नहीं, भाई का बल्ला बोलेगा....'

पोस्टर में, जतिन सरना धमाकेदार मिडिल ऑर्डर बैट्समैन यशपाल शर्मा के अंदाज में नजर आ रहे हैं जिन्होंने 80-90 के दशक में इंडिया के लिए क्रिकेट खेला था.

पढ़ें- कोड एम स्क्रीनिंग : जेनिफर विंगेट, रजत कपूर, तनुज विरवानी ने की शिरकत

बीते रविवार रणवीर सिंह ने फिल्म के दो कैरेक्टर पोस्टर शेयर किए थे. पहला था ताहिर राज भसीन का बतौर सुनील गावस्कर. दूसरे पोस्टर में, जीवा 1983 वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले के. श्रीकांत के किरदार में नजर आए हैं.

फिल्म की कहानी कपिल देव पर आधारित है, जिन्होंने इंडिया को क्रिकेट में पहला वर्ल्ड कप जितवाया. कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं अभिनेता रणवीर सिंह. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी रणवीर के अपोजिट रोल में नजर आएंगी.

फिल्म में आर. बद्री, हार्डी संधू, चिराग पाटिल, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी, ताहिर भसीन, एमी व्रिक और साहिल खट्टर इंडियन टीम मेंम्बर्स के अहम किरदार में हैं.

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज होने वाली है.

इनपुट- एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details