मुंबईः बॉलीवुड के बाजीराव रणवीर सिंह कभी भी अपनी मस्तानी अभिनेत्री दीपिका पादूकोण के लिए अपने प्यार का इजहार करने में नहीं शर्माते. अपनी इसी आदत को बरकरार रखते हुए अभिनेता ने अपनी पत्नी के साथ एक रोमांटिक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की, जो कि शुक्रवार को आईफा इवेंट में ली गई थी.
आईफा में नजर आया 'दीपवीर' का प्यार, रणवीर ने शेयर की क्यूट फोटो
रणवीर सिंह और दीपिका पादूकोण की क्यूट कैमेस्ट्री आईफा इवेंट के\ कई आकर्षण में से एक थी. सिंम्बा एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर क्यूट पिक शेयर की है जो 'दीपवीर' के फैंस को खुश कर देगी.
इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट तस्वीर में, रणवीर मुस्कुराते हुए दीपिका के कान में कुछ बोल रहे हैं.
रणवीर फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म '83' की शूटिंग में बिजी हैं. 83 इंडियन क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप 1983 की जीत पर आधारित है. फिल्म में अभिनेता कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे.
फिल्म की कास्ट में बोमन ईरानी, साकिब सलीम, आदिनाथ कोठारे, चिराग पाटिल, हार्डी सांधू, एमी व्रिक, जतिन सारना, पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, दिनकर शर्मा, जीवा, साहिल खट्टर, धैर्य कारवा, निशांत धय्या और आर. बदरी भी शामिल हैं.
पढ़ें- 'तख्त' की जंग में रणवीर के खिलाफ बिगुल बजा चुके विकी कौशल
रिलाइंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.रणवीर सिंह इसके साथ ही करण जौहर की पीरियडिक ड्रामा तख्त में भी दारा शिकोह का रोल प्ले करने वाले हैं.दूसरी तरफ दीपिका पादूकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ 83 में नजर आएंगी. रियल लाइफ कपल दीपवीर की शादी के बाद यह साथ में पहली फिल्म होगी.इसके साथ ही दीपिका मेघना गुलजार की अपकमिंग फिल्म 'छपाक' के लिए प्रोड्यूसर भी बनीं हैं. एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित फिल्म में अभिनेत्री लीड रोल भी निभाएंगी.