हैदराबाद :अभिनेता रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण की हर उपलब्धि का जश्न मनाते हैं. गुरुवार को दीपिका ने अपनी वेबसाइट लॉन्च करने की घोषणा की, जिसके बाद अभिनेता ने अपनी पत्नी के लिए सोशल मीडिया पर शानदार पोस्ट लिखा.
बता दें कि दीपिका ने अपनी वेबसाइट लॉन्च की है, जिस पर उनकी इंस्टाग्राम तस्वीरों, ब्रांड डील, अभियानों और उनकी फिल्मों के बारे में अपडेट देखने और पढने को मिलेगा. अभिनेत्री ने प्रशंसकों को अपनी वेबसाइट के बारे में जानकारी देते हुए एक वीडियो साझा किया और कहा कि उनका मानना है कि उनकी वेबसाइट पर दिखाए गए तत्व उनके व्यक्तित्व का विस्तार है. इस वेबसाइट पर रणवीर, निर्देशक फराह खान, निर्देशक कबीर खान और साब्यसाची मुखर्जी द्वारा लिखा हुआ प्रशंसापत्र है.
रणवीर सिंह को पत्नी दीपिका पर है गर्व पढ़ें :रणवीर सिंह की 'सर्कस' में दीपिका करेंगी कैमियो
रणवीर ने लिखा, 'दीपिका मेरे जीवन में सबसे अद्भुत व्यक्ति हैं जिनसे मैं मिला हूं. और मैं यह सिर्फ इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि वह मेरी पत्नी हैं. दीपिका अपने भीतर एक ब्रह्मांड का पोषण करती हैं: प्यार, करुणा, दया,बुद्धिमत्ता, सौंदर्य, अनुग्रह और सहानुभूति. ये गुण उन्हें एक सच्चे और प्रामाणिक कलाकार बनाते हैं- वह दुनिया की सबसे बेहतरीन अदाकारोओं में से एक हैं.
पढ़ें : रणवीर सिंह ने तस्वीर शेयर कर दीपिका को बताया बीवी नंबर वन
उन्होंने आगे लिखा, उन्हें आंतरिक शक्ति, लचीलापन, धैर्य और इच्छाशक्ति मिली है. मैं दुनिया का सबसे गर्वित पति हूं.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो कपल फिल्म 83 में साथ नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वह अमिताभ बच्चन के साथ हॉलीवुड फिल्म द इंटर्न की हिन्दी रीमेक में नजर आएंगी.