मुंबईः जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' की शनिवार को ऑस्कर्स के लिए ऑफिशियल एंट्री अनाउंसमेंट के बाद से ही ट्वीटर पर गली बॉय की जय-जयकार हो रही है. फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह ने फिल्म की कामयाबी पर खुशी जताते हुए इसे गर्व का लम्हा बताया है.
रणवीर सिंह को है 'गली बॉय' पर गर्व - ऑस्कर्स के लिए इंडिया की ऑफिशियल एंट्री
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गली बॉय' की ऑस्कर्स के लिए इंडिया की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर सेलेक्शन के लिए अभिनेता ने इस पर गर्व जताया है.
अभिनेता ने अपने ट्वीटर हैंडल पर फिल्म की ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री पर एक बड़ा से भावुक से पोस्ट की फोटो शेयर की. जिसके साथ अभिनेता ने कैप्शन दिया. 'अपना टाइम आएगा.'
बड़े से भावुक पोस्ट में अभिनेता ने गली बॉय की सेलेक्शन के लिए फिल्म फेडरेशन को शुक्रिया कहा, साथ ही फिल्म की डायरेक्टर जोया अख्तर और अपने को-स्टार्स, कास्ट और पूरे क्रू की मेहनत को सलाम करते हुए फिल्म को मिले इनाम के लिए गर्व जताया.
पढ़ें- 'गली बॉय' बनीं ऑस्कर के लिए इंडिया की ऑफिशियल एंट्री फिल्म
एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, 'और #गली बॉय ऑस्कर्स के लिए इंडिया की ऑफिशियल एंट्री फिल्म है... मेनस्ट्रीम फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर जाते देख काफी खुशी हो रही है. @ranveerofficial, अपना टाइम आएगा.'