मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह, कबीर खान की फिल्म '83' की शूटिंग को खत्म करने के बाद रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' के क्लाइमेक्स की शूटिंग के लिए हैदराबाद जा रहे हैं, जिसके लिए वह उड़ान भी भर चुके हैं. इस मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में रणवीर सिंह हमेशा की तरह ही अपने अतरंगी अंदाज में नजर आ रहे हैं. अभिनेता ने व्हाइट कलर की टी शर्ट के साथ रेड लॉन्ग जैकेट और टोपी के साथ नियोन कलर की पैंट पहन रखी है.
रणवीर ने हैदराबाद के लिए भरी उड़ान, रामोजी फिल्म सिटी में होगी 'सूर्यवंशी' क्लाइमेक्स की शूटिंग
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने फिल्म '83' की शूटिंग खत्म कर ली है और अब उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' की क्लाइमेक्स शूटिंग की खातिर हैदराबाद के लिए उड़ान भरी है.
रणवीर के इस अनोखे अंदाज को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. रोहित शेट्टी की इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. आपको बता दें कि इसके पहले रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी के साथ 'सिम्बा' फिल्म में काम कर चुके हैं, जिसके क्लाइमेक्स में 'सिंघम' अभिनेता अजय देवगन नजर आए थे. इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि अक्षय कुमार की इस फिल्म में भी क्लाइमेक्स सीन में रणवीर सिंह और अजय देवगन दोनों नजर आ सकते हैं.
इसी के साथ आपको बता दें इस फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में होने वाली है, जो की 20 दिनों तक चलेगी. इससे पहले फिल्म के कुछ पोस्टर्स सामने आ चुके हैं, जो अक्षय कुमार ने शेयर किए थे. पोस्टर्स दर्शकों को काफी पसंद आए थे.
बात करें रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की तो हाल ही में रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म '83' की शूटिंग को खत्म कर लिया है. इस फिल्म में उनके साथ उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म अगले साल 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी. वहीं फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद दीपिका ने फिल्म की पूरी टीम को पार्टी दी थी, जहां रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म 'सिम्बा' के गाना आंख मारे पर जमकर डांस किया.