मुंबई : अभिनेता रणवीर सिंह ने सोमवार को अपने फादर-इन-लॉ, बैडमिंटन के दिग्गज प्रकाश पादुकोण की सराहना की, जो 40 साल पहले प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड को जीतने वाले इस देश के पहले व्यक्ति बनकर उभरे.
23 मार्च 1980 को इंग्लैंड की धरती पर एक भारतीय ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. यह कोई और नहीं बल्कि अंग्रेजों की सरजमीं पर पहली बार भारत के लिए ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले प्रकाश पादुकोण थे.
इन्होंने भारतीय बैडमिंटन के परिदृश्य को ही बदल कर रख दिया.
उन्होंने चैंपियनशिप से प्रकाश पादुकोण की कुछ तस्वीरें साझा कीं. तस्वीरों के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'इस दिन से 40 साल पहले, प्रकाश पादुकोण ने बैडमिंटन का भाग्य हमेशा के लिए बदल दिया. उन्होंने लंदन के वेम्बले एरेना में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीतकर भारतीय खेलों के लिए इतिहास रच दिया.'