मुंबई:अपने ड्रेसिंग सेंस के कारण हमेशा चर्चे में रहने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपने इसी फैशन के वजह से ट्रोल हो गए हैं. अभिनेता अपने अजीबो-गरीब कपड़े के वजह से एक बार फिर फैंस के निशाने पर आ गए हैं.
पढ़ें: शिल्पा और शमिता पहुंची शिरडी, साईं बाबा से लिया आशीर्वाद
हाल ही में रणवीर सिंह ने अपनी एक ऐसी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसे देखकर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इससे पहले भी वह एयरपोर्ट पर अपने चश्मे की वजह से सुर्खियों में थे.
अभिनेता इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म '83' को लेकर कॉफी चर्चा में हैं. इसी बीच उनकी एक तस्वीर सुर्खियों में आई है. बता दें कि हाल ही में रणवीर ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसकी वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं.
इस फोटो में रणवीर सिंह ने पोलका डॉट प्रिंट की शर्ट पहनी है. इस शर्ट के साथ उन्होंने सेम प्रिंट की कैप कैरी की है. इसके साथ ही उन्होंने शाइनी स्ट्रिप प्रिंट ट्राउजर कैरी किया हुआ है. इस ड्रेस के साथ रणवीर ने एक चश्मा भी पहना हुआ है जो उनके लुक को कम्पलीट कर रहा है. लेकिन रणवीर का ये अंदाज फैंस को पसंद नहीं आया और वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए.
रणवीर की इस तस्वीर पर एक फैन ने कमेंट कर उनसे सवाल किया, 'क्या आपने दीपिका के कपड़े चुराए हैं?' इसके अलावा कई और फैंस ने भी उनकी इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए उनका मजाक बनाया है. रणवीर की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.