मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के एक्टिंग के ही नहीं बल्कि लोग उनकी फिटनेस के भी दीवाने हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म '83' के लिए एक विशेष प्रकार का शारीरिक प्रशिक्षण लिया है ताकि वह पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव के चरित्र को ठीक तरह से पर्दे पर उतार सकें. 'बैंड बाजा बारात' से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले 34 वर्षीय अभिनेता अब तक अपने अभिनय और फिटनेस के माध्यम से कई लोगों को हैरान करते आए हैं.
रणवीर सिंह की फिटनेस के पीछे छुपा यह बड़ा राज - film 83 actor ranveer singh
अभिनेता रणवीर सिंह अपनी फिटनेस के लिए हमेशा चर्चे में बने रहते हैं. इस फिटनेस का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि वह डाइट पर बहुत ध्यान रखते हैं.
फिर चाहे वह 'सिंबा' हो या 'गली बॉय' रणवीर हर किरदार को बखूबी निभाते हैं. उनकी फिजिक के बारे में इनटेंस वर्कआउट के अलावा एक और खास बात है, जिसके कारण वह फिट रहते हैं और वह है उनकी डाइट. पिछले पांच वर्षो में पर्सनल ऑप्टिमाइज डाइट (पीओडी सप्लाई) के सह-संस्थापक अनमोल सिंघल और मोहित सावरगांवकर द्वारा रणवीर के सावधानीपूर्वक आहार का ध्यान रखा गया है.
जो लोग स्वस्थ खाने को अपनी डाइट में शामिल करना चाहते हैं, पीओडी सप्लाई उनको ऐसा करने में मदद करती है. पीओडी सप्लाई एक ऐसी कंपनी है जो पौष्टिक भोजन प्रदान करने में माहिर है. कंपनी के साथ अपने जुड़ाव के बारे में बात करते हुए रणवीर ने कहा, 'मैं पीओडी सप्लाई के पुराने ग्राहकों में से एक हूं. मैं शुरुआती ग्रहकों में से एक हूं और मुझे इस पर गर्व है. समय के साथ हमारा जुड़ाव और गहरा होता चला गया है और यह सब पीओडी सप्लाई के पीछे काम कर रहे लोगों के कारण ही संभव हो सका है.'