दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इंटरव्यू में मां की बात सुन कर रो पड़े रणवीर, पुराना वीडियो वायरल - रणवीर सिंह सिमी गरेवाल इंटरव्यू

रणवीर सिंह का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह रो पड़ते हैं. यह वीडियो अभिनेता के शुरूआती दिनों के इंटरव्यू का है जिसमें वह अपनी मां से अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में सुनने पर भावुक हो गए थे.

ranveer singh cried, ETVbharat
इंटरव्यू में मां की बात सुन कर रो पड़े रणवीर, पुराना वीडियो वायरल

By

Published : May 15, 2020, 12:35 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड के नए सुपरस्टार रणवीर सिंह हमेशा खुशमिजाज और लोगों को हंसाते हुए नजर आते हैं, लेकिन उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी मां की बात कर रो पड़े थे. अभिनेता के इंटरव्यू का यह पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ये वीडियो तब का है जब रणवीर ने इंडस्ट्री में नया-नया नाम कमाया था और वह सिमी गरेवाल के टॉक शो में बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट पहुंचते हैं.

इस इंटरव्यू में वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ फैंस और सिमी को बता रहे थे. इंटरव्यू के बीच में ही उनकी मां का एक वीडियो क्लिप सर्प्राइज के तौर पर चलाया गया. वीडियो में रणवीर की मां ने उनके स्ट्रगल के दिनों का जिक्र किया.

रणवीर सिंह की मां ने बताया, 'एक वक्त पर रणवीर घर आता था तो बस ये कहता था कि मां आज बहुत खराब दिन था. हालांकि मां होने के नाते मैं उसका चेहरा देखकर समझ जाती थी कि वो बहुत परेशान है. हम सब दुखी ना हों इसलिए उसने हम सबको उस वक्त कुछ भी नहीं बताया. लेकिन अब जब वो सक्सेसफुल हो गया है तब वो हम सबको अपने पुराने दिनों की कहानियां बताता है कि उसे क्या-क्या झेलना पड़ा, कैसे-कैसे कमेंट सुनने पड़े. उसने हमें अपने सारे दर्दों से दूर रखा. अब उसकी कहानी सुनने पर एहसास होता है कि वो इतनी ऊंचाइयों पर कितने संघर्षों से पहुंचा है.'

उनकी मां बोल ही रहीं थीं कि अभिनेता की आंखों में आंसू आ गए. रणवीर के फैन पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और सभी ने रणवीर के लिए अपना प्यार जाहिर किया.

पढ़ें- अक्षय ने मुंबई पुलिस को बांटे हजार रिस्ट बैंड, कोरोना से करेगी सावधान

अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अब कबीर खान की अगली फिल्म '83' में लीड किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details