मुंबईः बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा दीपिका पादूकोण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर स्टनिंग फोटो शेयर की जिसे देखकर उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए.
दीपिका की इस अदा को देखकर रणवीर हुए घायल, कहा- 'यू आर किलिंग मी' - दीपिका
बॉलीवुड ग्लैमरस गर्ल दीपिका पादूकोण ने सोशल मीडिया पर रविशिंग फोटो शेयर की. जिसे देखकर रणवीर सिंह फोटो पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए...
deepika
दीपिका पादूकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर पर्पल कलर की ग्लैमरस ड्रेस में मन मोहने वाली फोटो शेयर की, इसी ड्रेस को अभिनेत्री ने मुंबई में होने वाले 'इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी (आईफा)' के 20वें एडिशन में पहनने के लिए चुना था.
अभिनेत्री फोटो के साथ कैप्शन दिया है, 'आई पर्पल यू.'
पढ़ें- दीपिका ने शेयर किया फनी मीम, रणवीर को कहा 'ट्रैश कैन'
उनके पति और बॉलीवुड के बाजीराव अपनी मस्तानी के बेहद हसीन रुप को देखकर उनकी तस्वीर पर से नजरें नहीं हटा पाए और उन्होंने कमेंट किया, 'बेबी...तुम मुझे मार रही हो (बेबी... यू आर किलिंग मी).'Last Updated : Oct 1, 2019, 4:51 AM IST