दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दीपिका की इस अदा को देखकर रणवीर हुए घायल, कहा- 'यू आर किलिंग मी' - दीपिका

बॉलीवुड ग्लैमरस गर्ल दीपिका पादूकोण ने सोशल मीडिया पर रविशिंग फोटो शेयर की. जिसे देखकर रणवीर सिंह फोटो पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए...

deepika

By

Published : Sep 19, 2019, 1:39 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:51 AM IST

मुंबईः बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा दीपिका पादूकोण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर स्टनिंग फोटो शेयर की जिसे देखकर उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए.


दीपिका पादूकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर पर्पल कलर की ग्लैमरस ड्रेस में मन मोहने वाली फोटो शेयर की, इसी ड्रेस को अभिनेत्री ने मुंबई में होने वाले 'इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी (आईफा)' के 20वें एडिशन में पहनने के लिए चुना था.

अभिनेत्री फोटो के साथ कैप्शन दिया है, 'आई पर्पल यू.'

पढ़ें- दीपिका ने शेयर किया फनी मीम, रणवीर को कहा 'ट्रैश कैन'

उनके पति और बॉलीवुड के बाजीराव अपनी मस्तानी के बेहद हसीन रुप को देखकर उनकी तस्वीर पर से नजरें नहीं हटा पाए और उन्होंने कमेंट किया, 'बेबी...तुम मुझे मार रही हो (बेबी... यू आर किलिंग मी).'
deepika
लेकिन यह पहली बार नहीं है कि बॉलीवुड के बाजीराव ने सोशल मीडिया पर अपनी मस्तानी की खूबसूरती से मदहोश होकर उनकी तारीफ की है. और सिर्फ रणवीर ही नहीं बल्कि दीपिका भी अपने पति को अक्सर सोशल मीडिया पर मीम्स में टैग करके अपने कपल गोल्स पूरे करती रहतीं हैं.
deepika
एक्टिंग की बात करें तो रणवीर और दीपिका दोनों ही कबीर खान की अपकमिंग फिल्म '83' में साथ नजर आने वाले हैं.
deepika
Last Updated : Oct 1, 2019, 4:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details