हैदराबाद :बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों खूब चर्चा में हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म '83' है, जिसके चलते वह इन दिनों फुटबॉल के मैदान में दिख रहे हैं. बीते कुछ दिनों से रणवीर सिंह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ फुटबॉल खेलते दिख रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अब रणवीर का मैदान से एक और वीडियो आया है, जिसमें वह अपने को-एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को जमकर किस करते दिख रहे हैं.
बता दें, अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह को फिल्म 'गुंडे' में एक साथ देखा गया था. दोनों की जोड़ी खूब हिट हुई थी और फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. अब 'गुंडे' की यह जोड़ी एक बार फिर अपनी हरकतों के चलते चर्चा में हैं.
दरअसल, रणवीर और अर्जुन फुटबॉल मैच के दौरान मस्ती करते नजर आए. वायरल हो रहे वीडियो में रणवीर और अर्जुन एक दूसरे को जकड़े हुए किस करते दिख रहे हैं.