दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रणवीर सिंह ने शेयर किया 83 से साकिब सलीम का कैरेक्टर पोस्टर - saqib saleem from 83

रणवीर सिंह के कैरेक्टर पोस्टर्स में एक नया नाम जुड़ा है. '83' के लीड अभिनेता ने साकिब सलीम का बतौर मोहिंदर अमरनाथ लुक पोस्टर शेयर किया है.

ETVbharat
रणवीर सिंह ने शेयर किया 83 से साकिब सलीम का कैरेक्टर पोस्टर

By

Published : Jan 13, 2020, 9:07 PM IST

मुंबईः अपनी आने वाली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' से अभिनेता रणवीर सिंह ने एक और कैरेक्टर पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अभिनेता ने सोमवार को साकिब सलीम का बतौर मोहिंदर अमरनाथ लुक पोस्टर शेयर किया है.

ट्विटर पर इसी पोस्टर को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन दिया, 'शेर का साहस. स्टील की नसें. इंडिया का कमबैक किंग. पेश है @saqibsaleem बतौर मोहिंदर जिम्मी अमरनाथ.'

पोस्टर में साकिब के हाथों में बैट है और वह शॉट मारते हुए इंटेंस लुक दे रहे हैं.

अभिनेता ने सोशल मीडिया पर भी पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'जिम पा की वजह से ही तो हम वर्ल्ड कप 1983 में इतनी दूर तक पहुंच पाए.. इस लेजेंड को स्क्रीन पर निभाने का गर्व और खुशी बहुत बड़ी है. पेश है कमबैक किंग, #मोहिंदर अमरनाथ.. #यह है 83.'

पढ़ें- रणवीर ने शेयर किया '83' का पोस्टर, भुवन बाम ने किया मजेदार कमेंट

बीते रविवार रणवीर सिंह ने फिल्म के दो कैरेक्टर पोस्टर शेयर किए थे. पहला था ताहिर राज भसीन का बतौर सुनील गावस्कर. दूसरे पोस्टर में, जीवा 1983 वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले के. श्रीकांत के किरदार में नजर आए हैं.

फिल्म की कहानी कपिल देव पर आधारित है, जिन्होंने इंडिया को क्रिकेट में पहला वर्ल्ड कप जितवाया. कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं अभिनेता रणवीर सिंह. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी रणवीर के अपोजिट रोल में नजर आएंगी.

फिल्म में आर. बद्री, हार्डी संधू, चिराग पाटिल, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी, ताहिर भसीन, एमि व्रिक और साहिल खट्टर इंडियन टीम मेंम्बर्स के अहम किरदार में हैं.

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज होने वाली है.

इनपुट- एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details