मुंबईः अभिनेता रणवीर सिंह ने रविवार को अपनी आगामी फिल्म '83' के नए किरदार का पोस्टर साझा किया है. इस पोस्टर पर अभिनेता जीवा हैं, जो फिल्म में क्रिकेट खिलाड़ी के. श्रीकांत का किरदार पर्दे निभा रहे हैं.
इससे पहले अभिनेता ने ताहिर राज भसीन का पोस्टर साझा किया था, जो फिल्म में सुनील गावस्कर की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं कपिल देव के लुक में रणवीर का पहला पोस्टर लोगों को बहुत भाया था, जिसमें वह कपिल के लोकप्रिय शॉट नटराज का पोज देते दिख रहे हैं.
वहीं फिल्म में शाकिब सलीम मोहिंदर अमरनाथ और चिराग पटेल संदीप पाटील की भूमिका में नजर आएंगे. दीपिका पादुकोण फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगी. अभिनेत्री फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभा रही हैं.
हाल ही में अभिनेता रणवीर सिंह ने फिल्म 83 का नया पोस्टर साझा किया था जिस पर यूट्यूब सेनसेशन भुवन बाम के मजेदार कमेंट ने पोस्ट को वायरल कर दिया था.
रणवीर ने शुक्रवार को अपनी आने वाली स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म '83' से अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नया पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'आ रहा है.'
पढ़ें- रणवीर ने शेयर किया '83' का पोस्टर, भुवन बाम ने किया मजेदार कमेंट