हैदराबाद :बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' की रिलीजिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लंबे अरसे बाद रणवीर की फिल्म रिलीज होने जा रही है. इस बीच रणवीर फैंस के लिए फिल्म की थोड़ी-थोड़ी झलक भी शेयर करते रहते हैं. अब रणवीर ने रविवार को फिल्म का एक और पोस्टर फैंस संग शेयर किया है.
रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में रणवीर सिंह समेत सभी कलाकार दिख रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के किरदार में रणवीर सिंह पोस्टर में सबसे आगे हाथ में बैट-हेलमेट और चेहरे पर जीत की मुस्कान लिए भागते नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर को शेयर कर रणवीर सिंह ने कपिल देव की वो बातें लिखीं, जो कपिल देव ने 1983 में विश्व कप जीतने के बाद कही थी. कपिल देव ने कहा था, 'जैसा कि लोग कहते है, एक बार जीत का स्वाद चख तो, उसकी और भूख बढ़ जाती है.'