मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपने अलग अंदाज के कारण अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. साथ ही अभिनेता अपने अलग-अलग लुक के लिए भी फेमस हैं.
रणवीर बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जो अपने लुक और आउटफिट्स को सबसे अलग रखते हैं.
हाल ही में रणवीर ने फिर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें साफ दिख रहा है कि वह एक बार फिर अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहे थे.
रणवीर ने अपने इस नए लुक का क्रेडिट अपनी पत्नी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को दिया है.
रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उनका साइड फेस नज़र आ रहा है. इस फोटो में उनके बालों में छोटा सा जूड़ा बंधा हुआ है.
रणवीर इस फोटो में कैमरे की जगह कहीं और देखते नज़र आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने हेयरस्टाइल का क्रेडिट दीपिक पादुकोण को दिया है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मुझे ये पसंद आया आपको क्या लगता है?'
रणवीर के फैंस उनके इस नए लुक को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
पढ़ें : लेखक हरिंदर सिक्का ने 'राजी' निर्देशक मेघना गुलजार पर लगाया क्रेडिट न देने का आरोप
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म '83' के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म कोरोना वायरस के चलते पोस्टपोन कर दी गई है. डायरेक्टर कबीर खान के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म '83 'में रणवीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी.