मुंबईः इंटनेट सेनसेशन रानू मंडल ने लेजेंडरी सिंगर लता मंगेश्कर के बारे में अपने विचार साझा किए हैं. उन्होंने कहा कि लता जी हमेशा उनकी सीनियर रहेंगी और उन्हें बचपन से ही लता जी की आवाज बहुत पसंद है.
इंटरनेट सेनसेशन रानू मंडल को पसंद है लता जी की आवाज - legendary singer lata mangeshkar
वायरल लेडी रानू मंडल जो रातों-रात इंटरनेट सेनसेशन बन गईँ, उन्होंने कहा कि उन्हें लता जी की आवाज बचपन से ही पसंद है.
ranu
रानू मंडल ने बताया, "लताजी की उम्र के हिसाब से मैं छोटी थी, हूं और आगे जाकर भी रहूंगी... बचपन से उनकी आवाज पसंद है."
रानू मंडल जिन्होंने बॉलीवुड सिंगर-कंपोजर हिमेश रेशममिया के लिए तीन ट्रैक्स रिकॉर्ड किए हैं, उनका पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशन राणाघाट पर लताजी का आईकॉनिक गाना एक प्यार का नगमा है वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और रानू जी रातों-रात स्टार बन गईं.
Last Updated : Sep 30, 2019, 2:49 PM IST