दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इंटरनेट सेनसेशन रानू मंडल का पहला गाना 'तेरी मेरी कहानी' हुआ रिलीज - हैप्पी हार्डी और हीर

हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' से नया गाना कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुआ है. गाने की सबसे खास बात यह है कि इसमें इंटरनेट सेनसेशन रानू मंडल धुनों को मैच कर रहीं हैं.

ranu

By

Published : Sep 11, 2019, 6:45 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 6:20 AM IST

मुंबईः सिंगर हिमेश रेशमिया और इंटरनेट सेनसेशन रानू मंडल का नया गाना तेरी मेरी कहानी बुधवार को रिलीज हुआ है. रानू मंडल का डेब्यू ट्रैक हिमेश की अपकमिंग फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर से है.


गाने में हिमेश रेशमिया और उनकी ऑनस्क्रीन लवर सोनी मान के बीच प्यार को दर्शाता है. शुरू में हम देख सकते हैं कि रानू मंडल धुन को मैच करती हुईं हिमेश और सोनिया के प्यार भरे लम्हों को और खूबसूरत बना रहीं हैं.

रानू मंडल पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेश्कर जी का गाना एक प्यार का नगमा है गा रहीं थीं और उस वीडियो के जरिए रानू मोंडल रातों-रात इंटरनेट सेनसेशन बन गईं.

पढ़ें- लता मंगेशकर ने रानू मंडल के गानों पर दिया यह रिएक्शन

इससे पहले, हिमेश ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह रानू जी को उनका फिल्मी डेब्यू चांस देने और उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.जब रानू मंडल 20 साल की थीं, तब वह क्लब में गाया करतीं थीं. उस समय वह रानू बॉबी के नाम से जानी जाती थीं. जल्द ही उनके परिवार को यह काम न पसंद होने की वजह से उन्हें गाना छोड़ना पड़ा. अपने पति की मौत के बाद, वह अपने गांव वापस गईं और अपनी जीविका चलाने के लिए रेलवे स्टेशन पर गाने लगीं.इंटरनेट पर उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए, एक सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर में भी उन्हें गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था. उनकी आवाज से इम्प्रेस होकर, शो के दौरान ही हिमेश रेशममिया ने उन्हें अपनी फिल्म में गाने का ऑफर दिया था.
Last Updated : Sep 30, 2019, 6:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details