मुंबईः सिंगर हिमेश रेशमिया और इंटरनेट सेनसेशन रानू मंडल का नया गाना तेरी मेरी कहानी बुधवार को रिलीज हुआ है. रानू मंडल का डेब्यू ट्रैक हिमेश की अपकमिंग फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर से है.
इंटरनेट सेनसेशन रानू मंडल का पहला गाना 'तेरी मेरी कहानी' हुआ रिलीज - हैप्पी हार्डी और हीर
हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' से नया गाना कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुआ है. गाने की सबसे खास बात यह है कि इसमें इंटरनेट सेनसेशन रानू मंडल धुनों को मैच कर रहीं हैं.
ranu
गाने में हिमेश रेशमिया और उनकी ऑनस्क्रीन लवर सोनी मान के बीच प्यार को दर्शाता है. शुरू में हम देख सकते हैं कि रानू मंडल धुन को मैच करती हुईं हिमेश और सोनिया के प्यार भरे लम्हों को और खूबसूरत बना रहीं हैं.
रानू मंडल पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेश्कर जी का गाना एक प्यार का नगमा है गा रहीं थीं और उस वीडियो के जरिए रानू मोंडल रातों-रात इंटरनेट सेनसेशन बन गईं.
Last Updated : Sep 30, 2019, 6:20 AM IST