मुंबईः सिंगर कम एक्टर हिमेश रेशमिया इंटरनेट सेनसेशन रानू मोंडल को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिनका सिंगिंग वीडियो इंटरनेट पर कुछ दिन पहले वायरल हुआ है.
हिमेश रेशमिया ने इंटरनेट सेनसेशन रानू मोंडल को किया लॉन्च! - ranu mondal debut from teri meri kahani song
रानू मोंडल जिन्होंने अपनी आवाज से लाखों दिलों को जीता है अब अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रानू जी हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं हैं.
'खिलाड़ी 786' के अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह खबर अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ शेयर की.
हिमेश जिन्होंने रानू को लॉन्च किया है, उन्होंने कहा कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' के लिए नए गाने की रिकॉर्डिंग करके खुश हैं.
पढ़ें- सामने आया हिमेश रेशमिया का सबसे बड़ा डर
अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा, "हैप्पी हार्डी और हीर के लिए बहुत टैलेंटेड रानू मोंडल जी जिनकी डिवाइन वॉइस है, के साथ नया गाना तेरी मेरी कहानी रिकॉर्ड किया. हमारे सारे सपने सच होते हैं अगर हममें उन्हें जीने की हिम्मत हो, पॉजिटिव एटिट्यूड सचमें सपनों को सच कर सकता है, आपके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया."