मुंबई: लता मंगेशकर के गाना को गाते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद रातोंरात इंटरनेट सनसनी बनी रानू मंडल एक बार फिर वीडियो के सहारे सुर्खियों में हैं. लेकिन जहां पिछली बार उनकी तारीफ हो रही थी वहीं इस बार उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, वीडियो में रानू किसी सुपर मार्केट में शॉपिंग करती नजर आ रही हैं. उसी वक्त एक महिला फैन आती हैं और उन्हें कंधे पर छूते हुए सेल्फी लेने की गुजारिश करती हैं.
रानू इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तुरंत पीछे मुड़ती हैं और उस महिला से पूछती हैं, "इसका मतलब क्या है?" उन्होंने फैन से कहा कि उन्हें इस तरह उनको हाथ नहीं लगाना चाहिए था. ये तरीका ठीक नहीं है.
वही वहां मौजूद महिला फैन इस बात पर मुस्कुराती रह जाती हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
रानू मंडल ने फैन के साथ किया बुरा बर्ताव, सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना - रानू मंडल फैन पर भड़कीं. रानू मंडल आलोचना
अपनी गायकी से रातोंरात इंटरनेट सनसनी बनीं रानू मंडल को अपने एक प्रशंसक संग बुरा बर्ताव करते देखा गया. जिसके चलते वह ट्रोलिंग का शिकार हो गईं हैं. सोशल मीडिया पर रानू के कई फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं.
ranu mandal funny memes
Read More: रानू मंडल के बाद कुमार सानू की बेटी को लॉन्च करने जा रहे हैं हिमेश
इस पर अपनी राय रखते हुए एक ने लिखा, "जब वह फेमस नहीं थी तब किसी भी अजनबी को अपना वीडियो रिकॉर्ड करने की इजाजत देती थी, लेकिन अब जब वह फेमस है तब वह अपने साथ किसी को सेल्फी तक नहीं लेने देती हैं."