हैदराबाद :हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर रंजीत ने कई माइलस्टोन फिल्मों में दमदार अभिनय किया है. रंजीत ने अपनी खलनायकी और रेप सीन से ही दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है. हिंदी सिनेमा में उनका अहम योगदान रहा है और अब वह फिल्मों में कम दिखाई देते हैं. रंजीत ने अपने हालिया इंटरव्यू में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. साथ ही यह भी बताया है कि उनका करियर कैसे डूबा?
श्रीदेवी को हंटर से क्यों पीटा?
रंजीत ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में पुराने दिनों का बहुत चौंकाने वाला किस्सा बताया. रंजीत ने बताया कि उन्होंने अभिनेत्री श्रीदेवी को हंटर से खूब पीटा था और इसके बाद वह कमरे में जाकर खूब रोए थे. उन्होंने आगे बताया कि क्या आपको पता है जिस दिन मेरे पिता का देहांत हुआ था, उस दिन में एक फिल्म की शूटिंग करने हैदराबाद गया हुआ था. मैं उस वक्त एक चट्टान की तरह था, लेकिन जब पिताजी नहीं रहे तो मैं एक पत्ते की तरह मुरझा गया.
बेटा बॉलीवुड के लिए तैयार
रंजीत ने आगे बताया कि शूटिंग के बाद वह अपने कमरे में गए और जोर-जोर से रोने लगे. उन्होंने श्रीदेवी को एक हंटर से मारा था. रंजीत ने कहा था किसी को पता ना चले इसलिए वह ठंडे सोडा से अपना मुंह बार-बार धो रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें जो काम मिलता है वह उस लगन से करते हैं. कोरोना वायरस पर बोले योजना नहीं बनाता क्योंकि महामारी ने जिंदगी को धरातल पर ला दिया है. रंजीत का कहना है कि वह किसी के पीछे नहीं भागते और उनका बेटा अब फिल्मों की तैयारी में लगा है.