दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मेरी पहली फिल्म की रिलीज के दिन पिता का ऑपरेशन था : रानी मुखर्जी

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की पहली बॉलीवुड फिल्म 'राजा की आएगी बारात' को आज 23 साल हो चुके हैं. इस मौके पर उन्होंने उस समय को याद किया, जिन्हें वह कभी भी भूला नहीं सकतीं.

Courtesy: IANS

By

Published : Oct 18, 2019, 9:14 PM IST

मुंबई:रानी मुखर्जी की पहली बॉलीवुड फीचर फिल्म 'राजा की आएगी बारात' को रिलीज हुए पूरे 23 साल हो गए हैं. पुरानी यादों को ताजा करते हुए रानी ने बताया कि इस फिल्म की रिलीज के समय वह एक पारिवारिक संकट का सामना कर रही थीं. रानी मुखर्जी ने कहा, 'मेरी सबसे यादगार बात 'राजा की आएगी बारात' के रिलीज वाले दिन की है, जब मेरे पिताजी (दिवंगत फिल्म निर्माता राम मुखर्जी) का बाईपास ऑपरेशन होना था.

पढ़ें: 'कुछ कुछ होता है' के 21 साल पूरे, करण जौहर ने किया सेलिब्रेट

वह ब्रीच कैंडी में भर्ती थे और ऑपरेशन के लिए जाने के इच्छुक नहीं थे. वह मेरी फिल्म की रिलीज का इंतजार करना चाहते थे. मैंने उस समय उनसे कहा था कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि उन्हें सर्जरी करानी चाहिए.' अशोक गायकवाड़ द्वारा निर्देशित 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'राजा की आएगी बारात' दुष्कर्म के संवेदनशील विषय पर आधारित थी.

रानी ने कहा, 'वह सर्जरी के लिए गए थे और लगभग एक या दो दिनों के लिए आईसीयू में बेहोश रहे थे. जब वह ठीक हुए और होश में आए तो उन्होंने पहली बात फिल्म की रिलीज के बारे में पूछी. उन्होंने पूछा कि फिल्म कैसा कर रही है.' रानी ने कहा कि फिल्म में उनके प्रदर्शन को देखकर उनके पिता रो दिए थे.

रानी फिलहाल अपनी नई फिल्म 'मदार्नी-2' की रिलीज की तैयारी कर रही हैं. गोपी पुथरान निर्देशित फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details