दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दमदार अंदाज़ में 'मर्दानी 2' के साथ लौट रही हैं रानी, फिल्म की शूटिंग शुरु - रानी मुखर्जी

साल 2014 में आई रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी ने दर्शकों का दिल जीता था. अब एक बार फिर रानी मर्दानी 2 में अपने दमदार अवतार के साथ लौट रही हैं.

rani starts shooting mardaani 2

By

Published : Mar 27, 2019, 11:02 AM IST

Updated : Mar 27, 2019, 12:54 PM IST

रानी एक बार फिर फिल्म मर्दानी 2 से धमाल मचाने को तैयार हैं. उन्होंने फिल्म मर्दानी 2 की शूटिंग शूरू कर दी है. ये 2014 में आई फिल्म मर्दानी का सीक्वल है. इस फिल्म में वो एक बार फिर निडर पुलिसवाली शिवानी शिवाजी रॉय के रोल में नज़र आएंगी.

इससे पहले मर्दानी में रानी के किरदार को खूब पसंद किया गया था. अब फिल्म की उसी सक्सेस को भुनाने के लिए 5 साल बाद इसका सीक्वल बनाया जा रहा है. ये इस साल के आखिर में रिलीज़ होगी.

23 मार्च से मर्दानी 2 की शूटिंग शुरू कर दी गई है. मर्दानी 2 में भी रानी पहली फिल्म की तरह कम उम्र के अपराधी से भिड़ती नज़र आएंगी. फिल्म का निर्माण रानी के पति आदित्य चोपड़ा अपने होम प्रोडक्शन 'यश राज बैनर' तले कर रहे हैं और गोपी पुथरण फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. ये उनकी डायरेक्टोरियल फिल्म है. गोपी ने फिल्म सेट से पहले शॉट का फोटो अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया.

'मर्दानी 2' को लेकर रानी ने कहा- 'ये फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है. इस फिल्म की स्क्रिप्ट गोपी ने लिखी है और इसकी कहानी पहले पार्ट से ज्यादा अच्छी है.' फिल्म में अपने किरदार को लेकर रानी कहती हैं- 'इस पार्ट में भी शिवानी अपराधियों के प्रति नर्म नहीं है. चाहे अपराधी माइनर या कम उम्र ही क्यों ना हो शिवानी को इससे कोई सहानुभूति नहीं है.'

Last Updated : Mar 27, 2019, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details