दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मर्दानी 2' की शूटिंग हुई शुरू, फिर दमदार अंदाज में नज़र आएंगी रानी मुखर्जी - Gopi Puthran

बॉलीवुड दीवा रानी मुखर्जी ने अपनी अगली फिल्म 'मर्दानी 2' की शूटिंग शुरू कर दी है. गोपी पुथरण द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2014 में आई 'मर्दानी' का सीक्वल है.

PC-Instagram

By

Published : Mar 25, 2019, 6:56 PM IST

मुंबई: एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने 'गुलाम', 'वीर-ज़ारा', 'अय्या', सहित कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों के साथ ही फिल्म उद्योग में भी एक खास जगह बनाई है. पिछले साल रानी ने फिल्म 'हिचकी' से बॉलीवुड में कमबैक किया. अब वह जल्द ही 'मर्दानी 2' में नज़र आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.

ये फिल्म 2014 में आई फिल्म 'मर्दानी' का सीक्वल है. जिसमें अभिनेत्री को एक साहसी पुलिस वाली, शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में दिखाया गया था. अब 'मर्दानी 2' में एक बार फिर रानी निडर पुलिसवाली का किरदार निभाती नजर आएंगी. 'मर्दानी' में रानी के किरदार को खूब पसंद किया गया था.

'मर्दानी 2' का निर्माण रानी के पति आदित्य चोपड़ा अपने होम प्रोडक्शन 'यश राज फिल्म्स' बैनर तले कर रहे हैं और गोपी पुथरण फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. गोपी ने फिल्म सेट से पहले शॉट का फोटो अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया.



पिछले साल रानी ने फिल्म में अपनी भूमिका की पुष्टि की और एक बयान में कहा गया, 'मर्दानी मेरे दिल के करीब है और हमेशा रहेगी. इसके रिलीज होने के तुरंत बाद, सभी ने मुझसे पूछा कि मैं 'मर्दानी 2' कब करूंगी? मुझे यकीन है कि यह घोषणा उन सभी के लिए एक आश्चर्यचकित करने वाली घटना के रूप में आएगी. गोपी ने एक असाधारण पटकथा लिखी है, जिसे हम सब प्यार करेंगे और मैं जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने का इंतजार कर रही हूं.'

'मर्दानी 2' को इस साल के मध्य में रिलीज किए जाने की योजना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details