दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रानी मुखर्जी पहुंची मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम, पुलिस अधिकारियों से की साइबर-क्राइम पर चर्चा - रानी मुखर्जी मर्दानी 2

अपकमिंग फिल्म 'मर्दानी 2' में पुलिस सुपरिटेंडेंट का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने मुंबई पीसीआर(पुलिस कंट्रोल रूम) पहुंची और पुलिस अधिकारियों से बढ़ते साइबर क्राइम के बारे में चर्चा की.

Rani mukerji visits mumbai pc
Rani mukerji visits mumbai pc

By

Published : Dec 10, 2019, 5:07 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर रानी मुखर्जी जो अपनी अपकमिंग क्राइम-थ्रिलर फिल्म मर्दानी 2 में अपने टॉप कॉप अवतार शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आने वाली हैं, वह मुंबई के पुलिस कंट्रोल रूम पहुंची और देश भर में लड़कियों को निशाना बना रहे साइबर-क्राइम के बारे में बातचीत की.

रानी अपने फिल्म प्रमोशन के दौरान देश भर में पुलिस ऑफिसर्स से मिल रही हैं, और अपनी इस मुलाकात में वह जुविनाइल्स द्वारा औरतों और लड़कियों के खिलाफ किए जा रहे हिंसात्मक क्राइम्स के बारे में चर्चा कर रहीं हैं.

41 वर्षीय अभिनेत्री ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम के अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरे पास शब्द नहीं है, हमें सुरक्षित रखने के लिए वह हर दिन इतना ज्यादा काम करते हैं. पुलिस अधिकारी अपने काम को सबसे ज्यादा प्रोफेशनल, तकनीकी और निस्वार्थ तरीके से करते हैं और हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वह जितनी मेहनत करते है वह देखकर आंखें खुल जाती हैं.'

पढ़ें- 'छपाक' के ट्रेलर लॉन्च में दीपिका पादूकोण की आंखें हुईं नम

कुछ कुछ होता है एक्टर ने आगे बताया, 'पीसीआर की यात्रा करना मेरे लिए बहुत ज्यादा इंफोर्मेशन और शिक्षा से भरपूर था. मैंने इस बार में बहुत कुछ सीखा कि जब टेक्नोलॉजी के बढ़ने से औरतों और बच्चियों के खिलाफ होने वाले क्राइम्स इतने पेचीदा हो जाते हैं तब महिलाओं के मन में क्या बात चल रही होती है. ऐसे क्राइम्स पर नजर रखने के लिए अतुल्य मेहनत लगती है और मैं पुलिस फॉर्स का उनकी मेहनत और लगन के लिए तहेदिल से शुक्रिया अदा करती हूं.'

Rani mukerji visits mumbai pcr
अभिनेत्री अपनी अपकमिंग फिल्म में अपने पुलिस सुपरिटेंडेंट शिवानी शिवाजी रॉय के रोल में दोबारा नजर आने वाली हैं. आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस मर्दानी 2, 13 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.इनपुट्स- एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details