मुंबईः बॉलीवुड एक्टर रानी मुखर्जी जो अपनी अपकमिंग क्राइम-थ्रिलर फिल्म मर्दानी 2 में अपने टॉप कॉप अवतार शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आने वाली हैं, वह मुंबई के पुलिस कंट्रोल रूम पहुंची और देश भर में लड़कियों को निशाना बना रहे साइबर-क्राइम के बारे में बातचीत की.
रानी अपने फिल्म प्रमोशन के दौरान देश भर में पुलिस ऑफिसर्स से मिल रही हैं, और अपनी इस मुलाकात में वह जुविनाइल्स द्वारा औरतों और लड़कियों के खिलाफ किए जा रहे हिंसात्मक क्राइम्स के बारे में चर्चा कर रहीं हैं.
रानी मुखर्जी पहुंची मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम, पुलिस अधिकारियों से की साइबर-क्राइम पर चर्चा - रानी मुखर्जी मर्दानी 2
अपकमिंग फिल्म 'मर्दानी 2' में पुलिस सुपरिटेंडेंट का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने मुंबई पीसीआर(पुलिस कंट्रोल रूम) पहुंची और पुलिस अधिकारियों से बढ़ते साइबर क्राइम के बारे में चर्चा की.
पढ़ें- 'छपाक' के ट्रेलर लॉन्च में दीपिका पादूकोण की आंखें हुईं नम
कुछ कुछ होता है एक्टर ने आगे बताया, 'पीसीआर की यात्रा करना मेरे लिए बहुत ज्यादा इंफोर्मेशन और शिक्षा से भरपूर था. मैंने इस बार में बहुत कुछ सीखा कि जब टेक्नोलॉजी के बढ़ने से औरतों और बच्चियों के खिलाफ होने वाले क्राइम्स इतने पेचीदा हो जाते हैं तब महिलाओं के मन में क्या बात चल रही होती है. ऐसे क्राइम्स पर नजर रखने के लिए अतुल्य मेहनत लगती है और मैं पुलिस फॉर्स का उनकी मेहनत और लगन के लिए तहेदिल से शुक्रिया अदा करती हूं.'