मुंबईः एक्टर रानी मुखर्जी रियल लाइफ बतौर न्यूज एंकर डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अभिनेत्री टीवी चैनल में न्यूज एंकर बनकर जुवेनाइल(18 वर्ष से कम उम्र वाले) क्राइम्स को पेश करेंगी.
अभिनेत्री ऐसा अपनी अपकमिंग फिल्म 'मर्दानी 2' के प्रमोशनस कैंपेन के हिस्से के तहत करने वाली हैं.
बतौर न्यूज एंकर डेब्यू करने के बारे में अभिनेत्री ने बात करते हुए कहा, 'प्रमोशनल कैपेंन के हिस्से के तहत, मैं देश के बड़े न्यूज चैनल्स में से एक में बतौर न्यूज एंकर डेब्यू करने वाली हूं और इस दौरान देश भर में हुए शॉकिंग जुवेनाइल क्राइम्स की खबरें पढ़ूंगी.'
अभिनेत्री ने कहा, 'और, मैं अपनी हर कोशिश करूंगी कि देश में सबसे जल्दी बढ़ रहे बेहद खतरनाक जुवेनाइल्स क्राइम्स की ओर लोगों का ध्यान ज्यादा से ज्यादा आकर्षित कर सकूं.'
रानी जो अपनी अपकमिंग फिल्म 'मर्दानी 2' की रिलीज का वेट कर रही हैं, उन्होंने कहा कि अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म का मकसद इंडिया में जुवेनाइल्स द्वारा औरतों के खिलाफ किए जा रहे घिनौने क्राइम्स के खिलाफ जागरूकता जगाना है.
रानी मुखर्जी बनेंगी असली न्यूज एंकर, यह है वजह - मर्दानी 2 प्रमोशन्स
अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर 'मर्दानी 2' के प्रमोशन के हिस्से के तौर पर, 'साथिया' एक्टर रानी मुखर्जी बतौर टीवी न्यूज एंकर अपना डेब्यू करने जा रही है.
पढ़ें- पानीपत का तीसरा गाना 'सपना है सच है' रिलीज
ज्यादा से ज्यादा देशवासियों को इस मुद्दे के प्रति जागरूक करने की उम्मीद करते हुए उन्होंने कहा, 'हम सब इसे अंजाने में झेल रहे हैं और इसे बदलने की जरूरत है.'
अभिनेत्री का कहना था, 'एक औरत और मां होने के नाते, मैं बिना नाम और बिना चेहरे वाले इस सामाजिक सनक को लेकर बहुत डरी हुई हूं. आगे उन्होंने कहा, हम सबको इससे निपटने के लिए बहुत ही ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है ताकि हम अपनी बेटियों और उन परिवारों को बचा सकें जो सबसे ज्यादा मुश्किल में हैं.'
गोपी पुत्रन द्वारा डायरेक्टेड 'मर्दानी 2' देश में जुवेनाइल्स द्वारा बढ़ रहे हिंसात्मक क्राइम्स पर फोकस करती है.
रानी मुखर्जी के पति यश राज फिल्म्स के कर्ता-धर्ता आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस 'मर्दानी 2' इसी साल 13 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.