मुंबई: रानी मुखर्जी ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'मर्दानी 2' के काम को जोखिम भरा बताया. अभिनेत्री ने कहा कि, यह एक डार्क फिल्म है. साथ ही इसमें गंभीर सामाजिक मुद्दे की बात कही गई है.
'मर्दानी 2' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 40.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. अभिनेत्री रानी मुखर्जी का मानना है कि उनकी हालिया रिलीज 'मर्दानी 2' एक ऐसी फिल्म है, जिसे बनाने का काम बेहद जोखिम भरा था और इसकी वजह इसकी विषय सामग्री थी, जो समाज का एक गंभीर मुद्दा है.
रानी ने कहा, 'आप इस पर एक नजर डालेंगे तो समझ पाएंगे कि 'मर्दानी 2' एक ऐसी फिल्म है, जिसे बनाना जोखिम भरा था. यह एक डार्क फिल्म है. इसमें गंभीर सामाजिक मुद्दे की बात कही गई है. इसमें कोई नाच-गाना नहीं है. वाकई में फिल्म में कोई गीत नहीं है! इसमें तथाकथित वाणिज्यिक फिल्मों के कोई तत्व नहीं हैं, लेकिन यह एक हिट फिल्म है, जो चर्चा का एक विषय बनने में कामयाब रही.'
इसमें देश में किशोरों द्वारा महिलाओं के खिलाफ अंजाम दिए जाने वाले घृणित कृत्यों को उजागर किया गया है.