दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रानी के फैंस के लिए गुड न्यूज, 'वॉर' के साथ आने वाला है 'मर्दानी 2' का ट्रेलर - Tiger Shroff War

रानी मुखर्जी स्टारर 'मर्दानी 2' का टीज़र ट्रेलर 'वॉर' के साथ दिखाया जाएगा. गोपी पुथ्रान द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित यह फिल्म 13 दिसंबर 2019 को रिलीज़ होगी.

Rani Mukerji Mardaani 2

By

Published : Sep 27, 2019, 9:30 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 4:37 AM IST

मुंबई: 2 अक्टूबर को रिलीज होनी वाली फिल्म 'वॉर' के लिए अब तक सिर्फ ऋतिक और टाइगर के फैन ही काफी एक्साइटेड थे. लेकिन अब रानी मुखर्जी के फैंस के लिए भी खुशी की खबर है. दरअसल 'वॉर' के साथ ही सिनेमाघरों में रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 2' का भी टीजर ट्रेलर रिलीज किया जाएगा.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी.

मालूम हो कि 'मर्दानी 2', साल 2014 में रिलीज हुई रानी मुखर्जी की एक्शन ड्रामा फिल्म 'मर्दानी' का सीक्वल है. आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित इस फिल्म को गोपी पुथ्रान ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म इसी साल 13 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. दर्शकों ने रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' को भी खूब पसंद किया था. लेडी पुलिस ऑफिसर के किरदार में रानी ने अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत लिया था. ऐसे में 'मर्दानी 2' से भी सभी को काफी उम्मीदें हैं. अब फैंस इसके टीजर ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.खबरें तो यह भी थीं कि सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म 'दबंग 3' के ट्रेलर को ऋतिक और टाइगर स्टारर के साथ जोड़ा जाएगा, लेकिन अब 'मर्दानी 2' को दिखाए जाने के चलते शायद ऐसा न हो पाए और वैसे भी 'दबंग 3' के बारे में कोई घोषणा भी नहीं हुई है.
Last Updated : Oct 2, 2019, 4:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details