दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

महिलाओं में निहित शक्ति प्रतिनिधित्व की धारणा बदल सकती है : रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी का कहना है कि महिलाओं को एक-दूसरे का समर्थन करना होगा, एक-दूसरे के लिए सशक्त बनाना होगा, ताकि उन लोगों के लिए रास्ता आसान हो सके जो पुरुषों द्वारा संचालित इस इंडस्ट्री में अपना नाम बनाना चाहती हैं. इसके लिए यह सुनिश्चित करना होगा कि महिलाएं एक-दूसरे की सफलताओं का जश्न मनाएं

Rani Mukerji: Power with women to change how she's represented
महिलाओं में निहित शक्ति प्रतिनिधित्व की धारणा बदल सकती है : रानी मुखर्जी

By

Published : Mar 8, 2021, 8:00 PM IST

मुंबई :अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है कि महिलाओं में जो शक्ति है, उससे हम फिल्म निर्माण के हर पहलू का प्रतिनिधित्व करने की धारणा को बदल सकते हैं. रानी ने सोमवार को महिला दिवस के मौके पर कहा कि यदि महिलाएं एक-दूसरे की सफलता का जश्न मनाएं, तो उन्हें और अधिक सुना जाएगा.

रानी ने कहा, 'हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मेरी अब तक की यात्रा में मैंने महसूस किया है कि महिलाओं में जो शक्ति है, वह उस धारणा को बदल सकती है कि फिल्म निर्माण के हर पहलू में प्रतिनिधित्व कैसे किया जाए. हमें एक-दूसरे का समर्थन करना है, एक-दूसरे के लिए सशक्त बनाना है, ताकि उन लोगों के लिए रास्ता आसान हो सके जो पुरुषों द्वारा संचालित इस इंडस्ट्री में अपना एक नाम बनाना चाहती हैं. इसके लिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम एक-दूसरे की सफलताओं का जश्न मनाएं.'

पढ़ें : 'बंटी और बबली 2' फिल्म की खत्म हुई शूटिंग

रानी खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें जीवन में शानदार चरित्रों को निभाने का मौका मिला. वह कहती हैं, 'मैं खुशनसीब हूं कि मुझे एक कलाकार के तौर पर शानदार आत्मनिर्भर महिलाओं की भूमिका निभाने का मौका मिला. मेरी तरह, पीढ़ी दर पीढ़ी कई अभिनेत्रियों ने ऐसा करके इस चीज को बदलने की कोशिश की है कि पर्दे पर महिलाओं को कैसे चित्रित किया जाए.'

पढ़ें : 'चलते चलते' के 17 साल : शाहरुख के साथ काम करना मेरा फेवरेट रहा है : रानी मुखर्जी

बता दें कि अब से पहले रानी की दो फिल्में 'हिचकी' और 'मर्दानी 2' थीं. इन दोनों में ही उन्होंने लीग से हटकर रोल किए और महिलाओं का प्रतिनिधित्व किया. वह कहती हैं, 'मैं आगे भी ऐसे प्रोजेक्ट करना चाहूंगी, जिनमें बोल्ड, ईमानदार महिला एक सशक्त कहानी कहती हो.'

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details