दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फैंस से खुश हैं रानी मुखर्जी, कही ये बात - मेडिकल और इंजीनियरिंग एक्जाम

मर्दानी 2 के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया पाकर रानी मुखर्जी काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि ये फिल्म एक सोशल मेसेज देती है जो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहिए.

Rani Mukerji overwhelmed by response to Mardaani 2 trailer

By

Published : Nov 16, 2019, 11:27 PM IST

मुंबई : एक्टर रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. इस फिल्म को फैंस की पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिल रही है. वही मर्दानी 2 के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया पाकर रानी मुखर्जी काफी खुश हैं. उन्होंने ये भी कहा कि ये फिल्म एक सोशल मेसेज देती है जो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहिए.

बता दें कि ये फिल्म काफी विवादों का भी सामना कर रही है. शहर के कई व्यापारिक व सामाजिक संस्थानों ने रानी मुखर्जी की इस फिल्म के कंटेंट पर विरोध जताते हुए प्रतिबंध लगाने की मांग की है. संगठनों का आरोप है कि फिल्म में कोटा शहर की खराब छवि दिखाने की कोशिश की गई है और ट्रेलर में ये भी कहा गया है कि ये फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है.

हालांकि मेडिकल और इंजीनियरिंग एक्जाम कल्चर के तौर पर मशहूर कोटा में रहने वाले कई लोगों को ये बात नागवार गुजरी है और उन्होंने इस शहर की इमेज खराब करने का आरोप फिल्म के मेकर्स पर लगाया है. यही कारण है कि प्रदर्शन कर रहे लोगों ने फिल्म से कोटा नाम हटाने की डिमांड की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से भी मुलाकात की है. बिरला कोटा के एमपी भी हैं और उन्होंने इस मामले में एक्शन लेने की बात कही है.

इस मुद्दे पर बिरला ने एक स्टेटमेंट जारी किया है. इस स्टेटमेंट में लिखा था, मैं जरुर इस मुद्दे पर लोगों से बात करना चाहूंगा. सिनेमा के सहारे एक शहर की छवि खराब करना ठीक नहीं है. जिस घटना पर ये फिल्म बनी है, वो भी काल्पनिक है. तो किसी काल्पनिक स्टोरी के लिए किसी शहर का नाम बदनाम करना ठीक नहीं है. बता दें कि रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2, साल 2014 में आई फिल्म मर्दानी का सीक्वल है. इस फिल्म में रानी मुखर्जी इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details