मुंबईः जयललिता के जन्मदिन के अवसर पर बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने सोमवार को आगामी फिल्म 'थलाइवी' से अभिनेत्री का एक और लुक साझा किया है, जिसमें कंगना हू-ब-हू जयललिता जैसी लग रही हैं.
रंगोली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर थलाइवी फिल्म से कंगना का दूसरा लुक साझा किया. जिसमें नेशनल अवॉर्ड विनिंग अभिनेत्री अपने अम्मा अवतार में नजर आ रही हैं. लाल बॉर्डर वाली सफेद साड़ी, जूड़ा किए हुए बाल, माथे पर लाल बिंदी और मिलते-जुलते कानों के झुमके अभिनेत्री को पर्फेक्ट जयललिता लुक देते हैं.
रंगोली ने लुक साझा करते हुए लिखा, 'कंगना बतौर #थलाइवी ... बिना किसी प्रोस्थेटिक्स और स्पेशल इफेक्ट्स के, कंगना जया अम्मा जैसी दिख रही है, आश्चर्यचकित, जुनून कुछ भी करवा सकता है #थलाइवी.'
रंगोली ने जयललिता को ट्रिब्यूट देते हुए ट्विटर पर उनकी तस्वीर भी साझा की और लिखा, 'आज जया अम्मा की जन्मतिथि है. #थलाइवी एक क्रांतिकारी नेता को याद करते हुए.'
इससे पहले भी फिल्म से कंगना के कैरेक्टर की झलक साझा की जा चुकी है. कंगना का फर्स्ट लुक जयललिता के राजनेता बनने के बाद का है, उसके बाद सामने आई झलक में कंगना जयललिता अवतार में भरतनाट्यम करते हुए नजर आ रही हैं.