दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रंगोली ने तापसी को कहा कंगना की सस्ती कॉपी, समर्थन में आए अनुराग कश्यप पर भी किया वार - Anurag Kashyap

'जजमेंटल है क्या' ट्रेलर की तारीफ करने के मामले में रंगोली ने वरूण धवन के बाद तापसी पन्नू पर भी निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर भी वार करते हुए उन्हें खरी खोटी सुनाई.

Judgemental Hai Kya

By

Published : Jul 4, 2019, 12:31 PM IST

मुंबई: कंगना और राजकुमार राव स्टारर 'जजमेंटल है क्या' के ट्रेलर की तारीफ करते वक्त वरूण द्वारा कंगना का नाम शामिल नहीं करने को लेकर टवीटर पर हुई बहस के बाद रंगोली ने तापसी और अनुराग कश्यप पर भी इस मामले में वार किया.

दरअसल, तापसी ने भी ट्रेलर के बारे में लिखा था, 'यह काफी कूल है. इससे हमेशा से बड़ी उम्मीद थी और यह पैसा वसूल लगता है.'

तापसी के इस ट्वीट पर रंगोली ने लिखा, 'कुछ लोग कंगना को कॉपी करके अपनी दुकान चलाते हैं, मगर ध्यान रखें कि वह ट्रेलर की तारीफ करने में उनका नाम तक मेंशन नहीं करते हैं. मैंने सुना है कि तापसी जी ने कहा कि कंगना को डबल फिल्टर की जरूरत है और तापसी जी आपको सस्ती कॉपी बनने से बचना चाहिए.'
बता दें कि पिछले साल जब तापसी से पूछा गया था कि वह कंगना को क्या गिफ्ट करना चाहेंगी तो उन्होंने कहा था कि वह उन्हें डबल फिल्टर देना चाहती हैं. रंगोली ने इसी का जिक्र किया. रंगोली के इस ट्वीट पर तापसी का तो कोई जवाब नहीं आया लेकिन डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने रंगोली की क्लास लगा दी. उन्होंने लिखा, 'कम ऑन रंगोली, यह बहुत आगे जा रहा है... तुम बहुत हताश नजर आ रही हो. मुझे पता नहीं कि इस पर मैं क्या बोलूं. मैंने तुम्हारी बहन और तापसी दोनों के साथ काम किया है. मुझे समझ में नहीं आ रहा है...ट्रेलर की तारीफ करने का मतलब है कि इसके सभी पक्षों की तारीफ करना है, जिसमें कंगना भी शामिल हैं.'
अनुराग के इन टवीटस के बाद रंगोली ने लगातार कई टवीट कर लिखा, 'सर, आप देख सकते हैं कि यहां कंगना का नाम लेने से मतलब नहीं है, स्पष्ट तौर पर बहुत सारे लोगों ने कंगना का नाम नहीं लिया है लेकिन मैंने उन्हें धन्यवाद दिया है. मैं ऐसे लोगों से परेशान आ चुकी हूं जो कंगना पर मजे लेते हैं. कौन हैं यह तापसी पन्नू जो यह दावा करे कि कंगना को डबल फिल्टर की जरूरत हैं इसलिए मैं सबको आइना दिखा रही हूं. मुझे पता है कि आप उनके साथ काम कर रहे हैं लेकिन प्लीज बिना मुद्दे को समझे इतना बेकरार मत होइए और इस मामले में मत बोलिए।'
अपने अगले ट्वीट में रंगोली ने दावा किया कि अनुराग ने कंगना को कॉल किया था. उन्होंने लिखा, 'अनुराग कश्यप आप पिछली रात को कंगना को कॉल कर रहे थे और बता रहे थे कि तापसी उनकी फैन है. आप मुझे एक ऐसा मीडिया इंटरेक्शन बता दीजिए जहां तापसी ने कंगना की तारीफ की हो, बल्कि उन्होंने कंगना को हमेशा अतिवादी बताया है, कंगना की अपनी राय तो क्या? उन्होंने क्यों फिल्टर और अतिवादी कहकर पुकारा? तापसी उनकी फैन है और हम सभी की तरह कंगना को कॉपी करना पसंद करती है। आखिर कौन कंगना जैसा नहीं बनना चाहता लेकिन उन पर हमला करना और उनके मजे लेना कहां तक सही है। ये सब शानागीरी निकालने के लिए ही तो मैं ट्विटर पर आई हूं। थैंक्यू वेरी मच, मगर सबकी पोल खुलेगी कोई नहीं रोक सकता.'
बता दें कि इससे पहले रंगोली, वरुण धवन पर भी कंगना का नाम नहीं लेने पर भड़क गई थीं, लेकिन वरुण धवन ने जवाब में ट्वीट कर मामले को शांत कर दिया था.बात करें फिल्म 'जजमेंटल है क्या' की तो यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है. प्रकाश कोवेलामुदी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details