दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फिल्मफेयर 2020 : आलिया-अनन्या को अवॉर्ड मिलने से नाखुश नजर आ रही हैं रंगोली चंदेल - kangana ranaut

फिल्मफेयर 2020 में आलिया भट्ट ने 'गली बॉय' में शानदार प्रदर्शन के लिए बेस्‍ट एस्‍ट्रेस और अनन्या पांडे ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के लिए बेस्‍ट डेब्यू का खिताब जीता. जिस पर कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल नाखुश नजर आ रही हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपने विचारों को साझा किया.

rangoli chandel trolled alia bhatt and ananya pandey, alia bhatt, ananaya pandey, kangana ranaut, rangoli chandel rangoli chandel trolls alia bhatt and ananya pandey for winning filmfare award
फिल्मफेयर 2020 : आलिया-अनन्या को अवॉर्ड मिलने से नाखुश नजर आ रही हैं रंगोली चंदेल

By

Published : Feb 16, 2020, 9:25 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 1:45 PM IST

मुंबई: फिल्मफेयर 2020 में आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म 'गली बॉय' में शानदार प्रदर्शन के लिए बेस्‍ट एस्‍ट्रेस फिल्मफेयर अवार्ड 2020 का खिताब जीता.

पढ़ें: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020: 'गली बॉय' बनी बेस्ट फिल्म तो रणवीर-आलिया को मिला यह अवॉर्ड

इस खिताब के लिए 'गली बॉय' के साथ 'मणिकर्णिका' के लिए कंगना रनौत, 'मर्दानी 2' के लिए रानी मुखर्जी, 'गुड न्यूज' के लिए करीना कपूर खान, 'द स्काई इज पिंक' के लिए प्रियंका चोपड़ा जोनस और 'मिशन मंगल' के लिए विद्या बालन को भी नॉमिनेट किया गया था.

आलिया भट्ट को यह अवार्ड मिलने बहुत सारे लोग खुश हैं, तो वहीं कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल बेस्‍ट एस्‍ट्रेस के लिए आलिया के फिल्मफेयर अवार्ड 2020 जीतने से नाखुश नजर आ रही हैं. रंगोली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, 'पिछले साल आलिया को उनके ऐवरेज परफॉर्मेंस के लिए भी अवार्ड मिला था, उन्हें अभी एक लंबा रास्ता तय करना है. लेकिन फिर भी वह मुख्य भूमिका में थीं. आपको सर्पोटिंग रोल में लीड रोल का पुरस्कार कैसे मिलता है. यह मेरी समझ के परे है.'

यह पहली बार नहीं है जब रंगोली ने आलिया को ट्रोल किया. हाल ही में रंगोली ने ट्वीट किया था. कुछ दिन पहले पद्म श्री पुरस्कार के लिए कंगना के नाम की घोषणा की गई थी तब आलिया भट्ट ने कंगना को बधाई देने के लिए फूलों का गुलदस्ता भेजा था. आलिया द्वारा दिए गए बधाई का मजाक उड़ाते हुए, रंगोली ने उसी की एक तस्वीर साझा की और ट्वीट किया, 'ये देखो आलिया जी ने भी कंगना को फूल भेजे है, कंगना का पता नहीं मगर मुझे बहुत मजा आ रहा है.'

वह सिर्फ आलिया तक ही नहीं रुकीं. रंगोली ने अनन्या पांडे को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के लिए बेस्‍ट डेब्यू अवार्ड जीतने के बारे में भी कहा. उन्होंने कहा, 'राधिका मदान इस अवार्ड की हकदार हैं ना कि अनन्‍या पांडे. उनके पास नामी पिता का नाम है और उन्‍हें ऐसे अवसर मिलते रहेगें पर कम से कम राधिका मदान को थोड़ा प्रोत्‍साहन तो मिले. बेचारी से उसका हक छिन लिया.'

आपको बता दें कि, रंगोली चंदेल सुपर स्‍टार कंगना रनौत की बहन हैं और आए दिन वह किसी न किसी सेलिब्रिटी के खिलाफ सोशल मीडिया पर इस तरह के ट्वीट करके सुर्खियों में बनी रहती हैं.

Last Updated : Mar 1, 2020, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details