दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रंगोली ने आलिया पर लगाया अवार्ड फ‍िक्स‍िंग का आरोप, जानिए क्यों? - rangoli chandel blame award fixing

रंगोली चंदेल ने अपने ट्वीटर अकांउट के एक पोस्ट में आलिया भट्ट के नीयत पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. रंगोली ने आलिया पर अवॉर्ड फ‍िक्स‍िंग का आरोप लगाया है.

rangoli chandel, alia bhatt, rangoli chandel tweeted about alia bhatt, rangoli chandel blame award fixing, alia bhatt news
Courtesy: Social Media

By

Published : Dec 10, 2019, 10:41 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर अपने बेबाक कमेंट के वजह से हमेशा चर्चे में बनी रहती हैं. इस बार रंगोली ने आलिया भट्ट को निशाने पर लिया है. रंगोली ने इस बार आलिया की नीयत पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

पढ़ें: स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्सः रणवीर, आलिया ने जीता बेस्ट का खिताब

दरअसल बात यह है कि आलिया की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में आलिया बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड हाथ में लेकर जाती दिख रही हैं. अब क्योंकि आलिया ने इवेंट शुरू होने से पहले ही ट्रॉफी अपने हाथ में ले ली, इसके चलते रंगोली चंदेल ने उन्हें खरी-खरी सुना दी है.'

रंगोली ने लिखा, 'चलो इतनी सच्चाई तो है जो तुम चुपचाप ये काम कर रही हो, सबके सामने नहीं, अच्छा लगा कुछ तो बचा है अंदर अभी भी जो रोक रहा हैं.'

रंगोली के इस ट्वीट पर आलिया ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. सामने आए वीड‍ियो में आलिया बैक डोर से अवॉर्ड हाथ में लेकर जाते हुए नजर आ रही हैं. इसे देखते हुए रंगोली ने उन पर अवॉर्ड फ‍िक्स‍िंग का आरोप लगाया है. हालांकि वीड‍ियो में आलिया के मैनेजर फोटोग्राफर्स से पूछते हैं कि ये तस्वीर अभी मत पोस्ट करना. आलिया भी ये कहती नजर आ रही हैं कि 7 बजे के बाद डालना. यह देखकर आलिया भट्ट पर सोशल मीड‍िया पर कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या सच में ये अवॉर्ड पहले से फ‍िक्स था?

वैसे यह पहली बार नहीं है जब रंगोली किसी बी टाउन एक्टर या एक्ट्रेस को यूं ट्रोल किया हो. अभी हाल ही में उन्होंने मलाइका अरो़ड़ा को लेकर भी कुछ ऐसा ही बोल दिया था. दरअसल मलाइका ने अपने बेटे अरहान के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी.

तस्वीर में मलाइका नाइटी में थी. इसी तस्वीर पर ट्वीट करते हुए रंगोली ने मलाइका को मॉर्डन मां बता दिया था. लोगों को रंगोली का ये कमेंट राज नहीं आया और उन्हे जमकर ट्रोल किया गया.

वर्क फ्रंट की बात करे, तो आलिया भट्ट कई बड़ी फिल्मों में काम करने जा रही हैं. वह 'ब्रह्मास्त्र', 'सड़क 2' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में काम करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details