दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फराह खान अली ने मुगलों पर साझा किया लेख, ट्विटर यूजर रंगोली चंदेल ने किया ट्रोल - फराह खान अली रंगोली चंदेल

मुगलों को लुटेरा न बताकर बेहतरीन शासक बताने वाले एक लिंक को शेयर करने पर सेलिब्रिटी फराह खान अली को रंगोली चंदेल नामक एक ट्विटर अकाउंट ने अपने निशाने पर लिया. हालांकि यह कंगना की बहन रंगोली का ट्विटर अकाउंट नहीं है, क्योंकि उनका अकाउंट पहले ही बंद हो चुका है.

farah khan ali rangoli chandel, ETVbharat
मुगलों पर फराह खान अली ने साझा किया लेख, ट्विटर यूजर रंगोली चंदेल ने किया ट्रोल

By

Published : May 7, 2020, 8:33 AM IST

मुंबईः सुजैन खान की बहन और डिजाइनर फराह खान अली बीते दिनों रंगोली चंदेल और उनके द्वारा किए गए आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर काफी चर्चा में रही थीं. एक बार फिर रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर फराह को निशाने पर लिया है, हालांकि यह कंगना की बहन नहीं है, बस उनके नाम का अकाउंट है.

रंगोली चंदेल नामक एक ट्विटर अकाउंट यूजर ने फराह खान अली के हालिया मुगलों वाले पोस्ट पर कमेंट करते हुए तंज कसा.

फराह ने 4 मई को एक लिंक साझा किया था, जिसका मूल भाव था कि 'मुगलों ने भारत को लूटा नहीं, बल्कि संवारा.'

इसी पोस्ट पर जवाब देते हुए फेक रंगोली चंदेल ने लिखा, 'देखो तो लूट के बारे में कौन बात कर रही हैं.. यह औरत 20 हजार की कीमत वाली अंगूठी 1 लाख 26 हजार में बेचती है लोल.. कोई हैरानी की बात नहीं कि ये उन लुटेरों #मुगल्स का समर्थन कर रही है.'

पोस्ट में फराह द्वारा डिजाइन किए गए अमायरा रिंग की तस्वीर और उसका रेट कार्ड भी साझा किया गया.

पढ़ें- तमन्ना भाटिया-अब्दुल रज्जाक की पुरानी तस्वीरें वायरल, शादी को लेकर उठे सवाल

पिछली बार, फराह खान अली उन नामों में शामिल थी जिन्होंने रंगोली चंदेल के एक धर्म विशेष पर किए गए आपत्तिजनक और भड़काऊ कमेंट के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की थी. इसके बाद रंगोली का ट्विटर अकाउंट स्सपेंड कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details