मुंबईः रंगोली चंदेल ने बुधवार को संगीन इल्जाम लगाते हुए कहा कि शायर-गीतकार जावेद अख्तर ने उनकी बहन अभिनेत्री कंगना रनौत को ऋतिक रोशन से माफी मांगने के लिए धमकी दी. सेलिब्रिटी ने यह भी दावा किया कि जब कंगना ने एक सुसाइड बॉम्बर का किरदार निभाने से मना कर दिया था तब महेश भट्ट ने अभिनेत्री पर चप्पल फेंका था.
रंगोली ने ट्वीट में लिखा, 'जावेद अख्तर जी ने कंगना को घर पर बुलाया और उसे ऋतिक को सॉरी कहने के लिए मजबूर किया और धमकाया, जब कंगना ने सुसाइड बॉम्बर का रोल प्ले करने से मना कर दिया तो महेश भट्ट ने उस पर चप्पल फेंकी. ये लोग पीएम को फांसीवादी कहते हैं, चचा जी आप दोनों क्या हो?'
कंगना और ऋतिक के रिलेशनशिप की कंट्रोवर्सी 2016 में प्रमुखता से सामने आई थी और मीडिया में तब भी इसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और अब भी इस मुद्दे से संबंधित कोई भी खबर दर्शकों के लिए काफी रोचक होती है. दोनों स्टार्स ने एक दूसरे पर अपनी छवि को खराब करने का इल्जाम लगाया था.
पढ़ें- 'करण सोचते थे मैं दूसरी नेटफ्लिक्स फिल्म करने में डरूंगी' : कियारा आडवाणी