दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए रणधीर कपूर को अस्पताल से छुट्टी मिली - कोरोना वायरस से संक्रमित

कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यहां एक अस्पताल में भर्ती कराए गए दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उनका 28 अप्रैल से अस्पताल में इलाज चल रहा था.

रणधीर कपूर
रणधीर कपूर

By

Published : May 18, 2021, 4:08 PM IST

मुंबई :कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यहां एक अस्पताल में भर्ती कराए गए दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अस्पताल के एक सूत्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

कपूर (74) रविवार को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल से घर लौट आए, जहां उनका 28 अप्रैल से इलाज चल रहा था.

अस्पताल के एक अंदरूनी सूत्र ने को बताया, (रणधीर कपूर) ठीक हैं और उन्हें रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई उन्हें पहले एक या दो दिन के लिए गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में स्थानांतरित कर दिया गया था.

मशहूर अभिनेता-फिल्म निर्माता राज कपूर के सबसे बड़े बेटे रणधीर कपूर ने एक साल के अंदर अपने दो छोटे भाइयों- ऋषि कपूर (67) और राजीव कपूर (58) को खो दिया.

पढ़ें -सोनू सूद ने अपने फॉलोअर्स को किया सचेत- नकली फाउंडेशन से रहें सतर्क

उन्हें कल आज और कल, जवानी दीवानी और रामपुर का लक्ष्मण में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. उनकी कुछ हालिया फिल्मों में हाउसफुल श्रृंखला शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details