मुंबईः शुक्रवार को 'हाइवे' की रिलीज के 6 साल पूरे होने पर, फिल्म के लीड स्टार रणदीप हुड्डा और निर्देशक इम्तियाज अली ने फिल्म के सफर को याद करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ अनदेखी तस्वीरों को साझा किया.
43 वर्षीय अभिनेता ने थ्रोबैक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर साझा कि जिसमें रणदीप और इम्तियाज साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को रोड-ड्रामा फिल्म की शूटिंग के दौरान खींचा गया था.
खंभा पकड़ कर खड़े रणदीप अपने कैरेक्टर महाबीर के लुक में हैं और इम्तियाज अपने कैजुअल्स में उसी खंभे पर टिक कर खड़े हैं.
फोटो के साथ अभिनेता ने कैप्शन दिया, 'कुछ रास्तों की मंज़िलें नहीं हमसफ़र होते हैं .. ये रास्ते बस कभी खतम ना हों... #हाइवे #हाइवे के 6 साल @imtiazaliofficial @wearewsf @nadiadwalagrandson.'
साजिद नडियाडवाला द्वारा निर्मित की गई 2014 में रिलीज हुई फिल्म में आलिया भट्ट भी लीड रोल में थीं.
आज ही, फिल्म के निर्देशक ने भी अपने इंस्टाग्राम दो प्यारी तस्वीरें साझा की जिसमें आलिया और रणदीप एक ही कंबल लपेट कर पहाड़ों पर बैठे हैं.