दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रणदीप हुड्डा ने 'राधे' के लिए अपनी शूटिंग की पूरी - Radhe

सलमान खान अभिनीत एक्शन ड्रामा 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' के लिए रणदीप हुड्डा ने अपनी शूटिंग पूरी कर ली है. इस बात की जानकारी अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी फोटो शेयर करके दी है.

Randeep Hooda wraps up Salman Khan-starrer 'Radhe'
रणदीप हुड्डा ने 'राधे' के लिए अपनी शूटिंग की पूरी

By

Published : Oct 14, 2020, 7:51 AM IST

मुंबई : अभिनेता रणदीप हुड्डा ने सलमान खान अभिनीत एक्शन ड्रामा 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' में अपनी शूटिंग का काम पूरा कर लिया है.

उन्होंने मंगलवार के दिन ट्वीट करते हुए लिखा, "राधे की शूटिंग खत्म हुई .. गुड बाय डूड! नए सामान्य की झलक मिली."

उन्होंने अपनी वैनेटी वैन से जैकेट पहने हुए अपनी एक फोटो साझा की, जो फिल्म में उनके किरदार ने पहनी है. एक अन्य फोटो में वे कार में यात्रा करते नजर आ रहे हैं, जिसमें वायरस से बचने के लिए एहतियाती तौर पर प्लास्टिक शीट लगाई गई है.

प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को इसी साल की शुरुआत में रिलीज होना था, लेकिन कोविड महामारी के कारण इसमें देरी हुई.

पढ़ें : मंदिरों को न खोलने पर भड़कीं कंगना, कहा- महाराष्ट्र में 'गुंडा' सरकार

इससे पहले आईएएनएस के साथ एक साक्षात्कार में रणदीप ने कहा था, "सलमान की फिल्में अपने आप में एक शैली हैं. एक अभिनेता के तौर पर व्यक्ति को हर तरह का काम करना चाहिए. सलमान मेरे बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं और उनके साथ फिल्म में होना हमेशा रोमांचक होता है. उनके जरिए मेरा काम बहुत अधिक लोगों तक पहुंचता है."

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details