मुंबई :अभिनेता रणदीप हुड्डा ऑनलाइन प्रसारण मंच नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली एक सीरीज में गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे. इस सीरीज की विषय-वस्तु अपराध-रोमांच है.
इस सीरीज से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इसका निर्देशन बलविंदर सिंह जनुजा करेंगे. वह 'सांड की आंख' और 'मुबारकां' जैसी फिल्मों की पटकथा लिखने के लिए जाने जाते हैं.
सूत्र ने कहा, '' यह पंजाब की पृष्ठभूमि में आधारित क्राइम थ्रिलर सीरीज है और इसमें दो काल 1991 और 2005 के बीच की कहानी है. यह किसी भी घटना या घटनाक्रम से प्रेरित नहीं है. इससे रणदीप हुड्डा जुड़े हैं जो गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे.'