मुंबई : अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बुधवार को जयपुर के झालाना तेंदुआ रिजर्व की यात्रा के दौरान तेंदुए को देखने के अपने लंबे सपने को पूरा किया.
रणदीप हुड्डा ने लॉकडाउन के बाद पहली आउटिंग में तेंदुए को देखा.
अभिनेता ने अपने आउटिंग से एक छोटा सा वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया जहां वह एक जीप में बैठे हैं और दूर से दो तेंदुए की तस्वीर ले रहे हैं.
अभिनेता ने लिखा, "लॉकडाउन के बाद अपनी पहली सैर पर, जंगल में तेंदुआ देखने का मेरा लंबा सपना आखिरकार साकार हो गया".
बता दें कि इस से पहले भी बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा झालाना लेपर्ड सफारी पहुंचे थें, जहां उन्होंने लेपर्ड रिजर्व में लेपर्ड साइटिंग का लुफ्त उठाया. साथ ही उन्होंने यहां सिंबा और फ्लोरा सहित अन्य वन्यजीवों को अपने कैमरे में कैद किया.
पढ़ें :ताहिरा कश्यप ने लिखी 'द 12 कमांडेंट्स ऑफ बीइंग ए वुमन,' शिल्पा ने की प्रशंसा
मालूम हो कि रणदीप हुड्डा जयपुर में किसी शूटिंग के लिए आए हुए हैं. इन दिनों झालाना में लेपर्ड्स की शानदार साइटिंग हो रही है. जयपुर शहर के बीचो बीच बसा झालाना लेपर्ड रिजर्व पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. जहां कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी इसे देखने की चाह में पहुंचते हैं.
इनपुट एएनआइ