जयपुर : बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा शुक्रवार को झालाना लेपर्ड सफारी पहुंचे, जहां उन्होंने लेपर्ड रिजर्व में लेपर्ड साइटिंग का लुफ्त उठाया. साथ ही उन्होंने यहां सिंबा और फ्लोरा सहित अन्य वन्यजीवों को अपने कैमरे में कैद किया.
वाइल्ड लाइफर सुमित जुनेजा ने रणदीप हुड्डा को एस्कॉर्ट किया. रणदीप हुड्डा सुबह झालाना लेपर्ड रिजर्व पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने लेपर्ड रिजर्व के सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली. इसके बाद करीब 4 घंटे तक झालाना लेपर्ड रिजर्व के विभिन्न रूट्स पर लेपर्ड की साइटिंग की.
लेपर्ड रिजर्व क्षेत्र के सबसे ऊंचे प्वाइंट शिकार हौदी पर भी रणदीप हुड्डा देर तक रुके और दूरबीन से झालाना के जंगल को देर तक निहारते रहे. इस दौरान उन्होंने सैकड़ों फोटो भी ली, जो झालाना जंगल को अलग-अलग एंगल से शूट किया.
झालाना लेपर्ड सफारी पहुंचे रणदीप हुड्डा बता दें, रणदीप हुड्डा जयपुर में किसी शूटिंग के लिए आए हुए हैं. इन दिनों झालाना में लेपर्ड्स की शानदार साइटिंग हो रही है. जयपुर शहर के बीचो बीच बसा झालाना लेपर्ड रिजर्व पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. जहां कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी इसे देखने की चाह में पहुंचते हैं.
रणदीप हुड्डा ने सुबह की सफारी का लुत्फ उठाया. इससे पहले भी कई फिल्म एक्टर, डायरेक्टर और कोरियोग्राफर झालाना लेपर्ड रिजर्व में विजिट कर चुके हैं. पिछले दिनों अभिनेता रितेश देशमुख, पत्नी जेनेलिया डिसूजा और बच्चों के साथ झालाना लेपर्ड रिजर्व में पहुंचे थे.
पढ़ें : कुमार सानू कोरोना पॉजिटिव, खुद को घर पर किया आइसोलेट
वहीं कोरियोग्राफर फराह खान भी लेपर्ड रिजर्व विजिट कर चुकी हैं. इसके अलावा देशभर के वाइल्ड लाइफर और वन्यजीव प्रेमी भी झालाना लेपर्ड रिजर्व आकर लेपर्ड साइटिंग का आनंद लेते हैं.