मुंबईः रणदीप हुड्डा को आगामी फिल्म 'राधे' की शूटिंग के दौरान सेट पर घुटने में चोट लगी है. उनके घुटने में मोच आई है. फिलहाल अभिनेता की हालत में सुधार हो रहा है.
रणदीप ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को अपनी हालत के बारे में बताते हुए पोस्ट किया. सेल्फी के साथ अभिनेता ने लिखा, 'एक अच्छी दौड़ के बाद सेल्फी.. अपने टूटे हुए घुटने को दोबारा जोड़ने की कोशिश में जो कि #राधे के सेट पर चोटिल हो गया... #शनिवार सेल्फी #एक्शन #मूवी #फिटनेस मोटिवेशन #फिटनेस #सेहत #हेल्थी लाइफस्टाल.'
फैंस ने तुरंत ही अभिनेता की पोस्ट पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया और उनकी सेहत में जल्द सुधार होने की दुआएं की.
एक फैन ने लिखा, 'सब कुछ ठीक हो जाएगा, बस थोड़ा समय दीजिए.'
एक और फैन ने लिखा, 'ऐसे दर्द के बाद हमेशा ही बड़े अचिवमेंट वाली फीलिंग आती है. यह दिखाता है कि कैसे हम अपने शरीर को कुछ नहीं समझते है और कैसे अब हम उसको अहमियत देते हैं.'