दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'राधे' के सेट पर घायल हुए रणदीप, पोस्ट की सेल्फी - रणदीप हुड्डा घायल

आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'राधे' के सेट पर शूटिंग के दौरान अभिनेता रणदीप हुड्डा चोटिल हो गए हैं. अभिनेता ने सेल्फी पोस्ट करते हुए बताया कि उनको घुटने में चोट लगी है और अब वह इलाज करा रहे हैं.

ETVbharat
'राधे' के सेट पर घायल हुए रणदीप, पोस्ट की सेल्फी

By

Published : Mar 7, 2020, 11:01 PM IST

मुंबईः रणदीप हुड्डा को आगामी फिल्म 'राधे' की शूटिंग के दौरान सेट पर घुटने में चोट लगी है. उनके घुटने में मोच आई है. फिलहाल अभिनेता की हालत में सुधार हो रहा है.

रणदीप ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को अपनी हालत के बारे में बताते हुए पोस्ट किया. सेल्फी के साथ अभिनेता ने लिखा, 'एक अच्छी दौड़ के बाद सेल्फी.. अपने टूटे हुए घुटने को दोबारा जोड़ने की कोशिश में जो कि #राधे के सेट पर चोटिल हो गया... #शनिवार सेल्फी #एक्शन #मूवी #फिटनेस मोटिवेशन #फिटनेस #सेहत #हेल्थी लाइफस्टाल.'

फैंस ने तुरंत ही अभिनेता की पोस्ट पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया और उनकी सेहत में जल्द सुधार होने की दुआएं की.

एक फैन ने लिखा, 'सब कुछ ठीक हो जाएगा, बस थोड़ा समय दीजिए.'

एक और फैन ने लिखा, 'ऐसे दर्द के बाद हमेशा ही बड़े अचिवमेंट वाली फीलिंग आती है. यह दिखाता है कि कैसे हम अपने शरीर को कुछ नहीं समझते है और कैसे अब हम उसको अहमियत देते हैं.'

पढ़ें- फिल्म '83' : रणवीर ने साझा की नई झलक, वर्ल्ड कप की ट्रॉफी थामे हुए हैं अभिनेता

कुछ फैंस ने मजाकिया तौर पर अभिनेता की सेहत के बजाए उनकी सेल्फी पर कमेंट करना शुरू कर दिया और उनकी तुलना 'इंटरस्टेलर' अभिनेता मैथ्यू मैककॉनागी से करने लग गए.

एक फैन ने कमेंट भी किया, 'इंटरस्टेलर में अच्छा काम किया.'

प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'राधे' में सलमान खान और दिशा पाटनी भी लीड रोल्स में हैं. यह सलमान की ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म है जो कि 22 मई को सिनेमाघरों नजर आएगी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details