मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा, सुपरस्टार सलमान खान की अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में अहम किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. जिसकी घोषणा खुद भाईजान ने सोशल मीडिया पर की थी और एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान कुछ दिनों पहले ही रणदीप को चोट लगी थी. लेकिन रणदीप के फैंस के लिए एक अच्छी खबर यह भी है कि एक्टर की चोट अब पहले से बेहतर हो गई है.
पढ़ें: रंदीप हुड्डा और फराह खान ने मिलकर की सिनेमा पर बातचीत
रणदीप फिल्म 'राधे' के सेट पर गिर गए थे. जिसके चलते उनके घुटने में थोड़ी तकलीफ भी आ गई थी और उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल ले जाया गया था. लेकिन खबर के अनुसार रणदीप अब बहुत बेहतर हैं और उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है और अब वह अपने घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.
यह फैंस के लिए एक विजुअल ट्रीट होने वाला है क्योंकि, यह पहली बार होगा जब 'हाइवे' अभिनेता नकारात्मक किरदार निभाएंगे. फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' अगले साल की मोस्ट अवेटिंग फिल्मों में से एक है. यह अगले साल सुपरस्टार अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब' के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश भी होगी.
फिल्म में सलमान और रणदीप के अलावा अभिनेत्री दिशा पाटनी और शाहवर अली भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं. आपको बता दें कि, सलमान की एक और फिल्म 'दबंग 3' आगामी 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म को भी प्रभुदेवा ने ही डायरेक्ट किया है.
रणदीप अगली बार इम्तियाज अली की फिल्म 'आजकल' में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के साथ नजर आएंगे. वह 'रैट ऑन ए हाइवे' में भी नजर आएंगे और सोनी पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म 'मुक्काबाज़' अभिनेता जोया हुसैन और मीरा के साथ भारत में अनटाइटल्ड थ्रिलर नायर की वेब-सीरीज़ 'ए सूटेबल बॉय' में भी दिखेंगे.
इनपुट-एएनआई