गुरूग्रामः एक्टर्स रंदीप हुड्डा और सीमा पाहवा के साथ फिल्ममेकर्स फराह खान, मानसी जैन और एक्टर-प्रोड्यूसर अनुराग मल्हान शनिवार को साथ आए और उन्होंने इंडियन सिनेमा में चल रहे ट्रेंड्स पर बातचीत की.
सिनेमा में आ रहे बदलाव के बारे में फराह खान ने कहा, 'चेंज हमेशा अच्छा और जरूरी होता है. मुझे लगता है कि सभी तरह के सिनेमा को एक साथ मौजूद होना चाहिए. अलग तरह की फिल्में बननी चाहिए. लार्जर दैन लाइफ फिल्म्स... कुछ अच्छी फिल्में हैं कुछ बुरीं. और ऐसा ही रियल फिल्म्स के बारे में भी है.'
रंदीप हुड्डा और फराह खान ने मिलकर की सिनेमा पर बातचीत
बॉलीवुड एक्टर रंदीप हुड्डा और फिल्ममेकर फराह खान ने गुरूग्राम के एक इवेंट में अन्य कई बीटाउन सेलेब्स के साथ फिल्म और उसके बदलते ट्रेंड्स पर अपनी राय पेश की.
पढ़ें- सलमान खान 'मुंह से आग निकालने' पर हुए ट्रोल
रंदीप ने बातचीत के दौरान ह्यूमन स्टोरीज का एंगल देते हुए अपनी बात में कहा, 'दो लोगों के बीच लव स्टोरी, तीन लोगों के बीच लव स्टोरी, रिवेंज और जर्नी-- अंदरूनी और बाहरी. तो मुझे लगता है कि स्टोरीज सेम हैं. वे क्लासिक हैं क्योंकि शुरूआत करने के लिए वे बहुत अच्छी कहानियां थीं, लेकिन वक्त बदल गया है और तकनीक भी.'
सीमा पाहवा ने शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने फिल्मों के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'एक्टर्स को किसी भी हाल में चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है. कभी हम जब फुल लेंथ फीचर फिल्म करते हैं तो हमें सिर्फ एक सीन मिलता है. हम जैसे एक्टर्स जो स्टार नहीं हैं... तो हमें अक्सर ऐसे चैलेंजेस मिलते हैं. हमें सिर्फ एक या दो सीन मिलते हैं जहां हमें सबकुछ करना होता है. हमें हमारा पूरा टैलेंट दिखाना होता है.'
TAGGED:
farah khan about cinema trends