मुंबईः सबसे बेस्ट को लास्ट के लिए बचा कर रखने वाले 'लव आज कल' निर्देशक इम्तियाज अली ने आने वाली फिल्म से रणदीप हुड्डा के किरदार के बारे में कुछ सीक्रेट्स बता कर फैंस को पूरी तरह चौंका दिया है.
कुछ ही हफ्ते पहले रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में लीड एक्टर्स कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के बीच लव केमिस्ट्री दिखाई गई. ट्रेलर में रणदीप के भी कुछ सीन्स थे.
लेकिन निर्देशक द्वारा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की गई फिल्म की झलक में नोटिस किया जा सकता है कि रणदीप ही रघु नाम का किरदार है, जिसे 90 के दशक के सीन्स में कार्तिक आर्यन निभाते हैं.
वीडियो में, हम देख सकते हैं कि रणदीप अपनी फ्लैशबैक स्टोरी सारा को सुना रहे हैं जिसमें कार्तिक, आरुषि के अपोजिट लवर का किरदार निभा रहे हैं. सारा भी रणदीप की फ्लैशबैक रोमांस स्टोरी सुनकर काफी उत्सुक नजर आ रही हैं.