मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने स्कॉटलैंड में अपनी अगली फिल्म 'रैट ऑन ए हाईवे' की शूटिंग शुरू कर दी है. आगामी थ्रिलर में, वह एक एडवरटाइजिंग कंपनी में काम करने वाले शख्स का किरदार निभाएंगे. जो अपनी लाइफ के आखिरी 48 घंटे भूल जाता है. वह एक हाइवे के बीच में खड़ा होकर याद करने की कोशिश कर रहा है. 'रैट ऑन ए हाईवे' विवेक चौहान द्वारा निर्देशित और मोहन नादर द्वारा निर्मित है.
मोहन नाडर ने कहा कि, 'उन्हें कॉन्सेप्ट और सजेशन दोनों पसंद आए और हम रणदीप हुड्डा के पास गए. सौभाग्य से रणदीप हुड्डा को भी स्क्रिप्ट काफी पसंद आई. उन्होंने बताया कि रणदीप हुड्डा वर्कशॉप के लिए फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग से 3 दिन पहले स्कॉटलैंड जाएंगे. साथ में कहा कि रणदीप हुड्डा कैरेक्टर के लुक के लिए विवेक चौहान के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू ब्रिटेन की होगी. रणदीप हुड्डा अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में बोलेंगे. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग रात में होगी.