'शमशेरा' में रणबीर देंगे दोगुना डोज, डबल रोल में आएंगे नज़र... - sanjay dutt
मुंबई: इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि रणबीर कपूर वर्साटाइल एक्टर हैं. बीते दिनों ही रणबीर ने फिल्म 'संजू' में शानदार एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड अपने नाम किया. अभिनेता इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट कर रहे हैं. जिनमें से एक है 'शमशेरा'. इस फिल्म की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. अब अपडेट यह है कि फिल्म में रणबीर डबल रोल में नज़र आने वाले हैं.
जी हां, रिपोर्टस की मानें तो 'शमशेरा' में रणबीर एक डकैत के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में रणबीर, पिता और बेटे दोनों किरदार खुद ही निभा रहे हैं. दिलचस्प ये भी है कि रणबीर दोनों किरदारों की शूटिंग साथ कर रहे हैं. इस महत्त्वाकांक्षी फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा कर रहे हैं. इससे पहले करण 'अग्निपथ' जैसी सुपरहिट फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं.
बात की जाए 'शमशेरा' की कहानी की, तो ये ब्रिटिश राज के समय की फिल्म है. शमशेरा में दिखाया गया है कि एक डकैत किस तरह से आजादी की लड़ाई में हिस्सा लेता है और अपने हक के लिए लड़ता है.
फिल्म में रणबीर के अलावा संजय दत्त और वाणी कपूर भी अहम किरदार में दिखेंगे. फिल्म जुलाई 2020 में रिलीज़ होगी.
वर्क फ्रंट की बात करें, तो रणबीर, 'शमशेरा' के अलावा 'ब्रह्मास्त्र' में भी मेन लीड में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.