दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रणबीर ने पहली बार आलिया को बताया गर्लफ्रेंड, कोरोना के कारण टाली शादी - कोरोना ने टाली शादी

हाल ही में रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में दिल खोल कर बात की है. उन्होंने पहली बार आलिया को गर्लफ्रेंड बताया. उन्होंने कहा अगर दुनिया भर में महामारी की स्थिति नहीं होती तो दोनों अब तक शादी कर चुके होते.

Ranbir on marriage with Alia,Want to tick mark that goal very soon
रणबीर ने पहली बार आलिया को बताया गर्लफ्रेंड,कोरोना ने टाली शादी

By

Published : Dec 25, 2020, 12:19 PM IST

हैदराबाद :अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अफेयर की अफवाहें लंबे समय से चल रही हैं और अब अभिनेता ने इन अटकलों की पुष्टि कर दी है.

शादी के बारे में आलिया भट्ट ने अब तक घुमा फिरा के जवाब दिया है लेकिन रणबीर ने स्वीकार किया है कि आलिया के साथ उनकी शादी के बारे में अफवाहें सच थीं. अगर दुनिया भर में महामारी की स्थिति नहीं होती तो दोनों अब तक शादी कर चुके होते.

हाल ही में रणबीर ने एक इंटरव्यू में पिता को खोने के बारे में और पिछले ढाई साल में कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होने के बारे में दिल खोल के बात की है.

शादी के बारे में पूछने पर लिया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शादी करने के लिए वह अभी बहुत छोटी हैं.

लेकिन रणबीर इस मामले में खुल कर सामने आ रहे हैं. उनका कहना है कि वह बहुत जल्द शादी के गोल को पूरा करना चाहते हैं. यह इंटरव्यू वायरल हो रहा है क्योंकि यह शायद पहली बार था जब रणबीर ने आलिया को अपनी 'गर्लफ्रेंड' के रूप में संबोधित किया है.

अभिनेता अपनी 'गर्लफ्रेंड' आलिया को ओवर एचीवर बताया. उन्होंने इंटरव्यू में कहा, 'आप जानते हैं कि मेरी गर्लफ्रेंड आलिया ओवर एचीवर है. उसने गिटार से लेकर स्क्रीन राइटिंग तक सभी क्लास ली है. उसके सामने मैं खुद को अंडर एचीवर महसूस करता हूं.'

रणबीर और आलिया को अयान मुखर्जी की महत्वाकांक्षी फिल्म ब्रह्मास्त्र में पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए देखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details